TRENDING TAGS :
Meerut News: शहीद मंगल पांडे की जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, कहा—उनकी चिंगारी ने आज़ादी की मशाल जलाई
Meerut News: मंगल पांडे भारत के पहले ऐसे सैनिक थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत कर आज़ादी की पहली लौ जलाई। “1857 की क्रांति की चिंगारी उन्हीं के साहस और बलिदान से निकली।
Meerut News
Meerut News: स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की जयंती पर शनिवार को महानगर कांग्रेस कमेटी मेरठ ने बुढ़ाना गेट स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर उन्हें नमन किया और उनकी देशभक्ति को याद किया।
रंजन शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे भारत के पहले ऐसे सैनिक थे जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बगावत कर आज़ादी की पहली लौ जलाई। “1857 की क्रांति की चिंगारी उन्हीं के साहस और बलिदान से निकली, जिसने ब्रिटिश शासन की नींव हिला दी,” उन्होंने कहा।कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में मौजूद अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, आदित्य शर्मा, हरिकिशन अंबेडकर, राकेश मिश्रा, सलीम पठान और खान ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि मंगल पांडे की वीरता आज भी युवाओं को प्रेरित करती है। उन्होंने मंगल पांडे को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नींव का प्रथम पत्थर बताया।
कार्यक्रम में विनोद सोनकर, शोएब साबरी, कपिल पाल, रीना शर्मा, तेजपाल डाबका, श्री प्रकाश त्यागी, पीयूष रस्तोगी, मारुदीन चौधरी, सचिन शर्मा, राजू मेहरोल, राकेश शर्मा, राशिद चौहान, केडी शर्मा, मोहिउद्दीन गाजी, डॉ. अशोक आर्य समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए और सभी ने शहीद मंगल पांडे के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!