Meerut News: DIG नैथानी ने जनसुनवाई की समीक्षा में खोला सिस्टम का आईना, मेरठ–सिविल लाइन और गढ़ से सबसे अधिक फरियादी पहुँचे कार्यालय

Meerut News: DIG नैथानी के निर्देश पर तैयार किए गए जनसुनवाई डेटाबेस के अनुसार, परिक्षेत्र के मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ से कुल 1082 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर परिक्षेत्रीय कार्यालय पहुँचे।

Sushil Kumar
Published on: 3 July 2025 4:19 PM IST
Meerut News: DIG नैथानी ने जनसुनवाई की समीक्षा में खोला सिस्टम का आईना, मेरठ–सिविल लाइन और गढ़ से सबसे अधिक फरियादी पहुँचे कार्यालय
X

Meerut News: मेरठ परिक्षेत्र कार्यालय में जनता की शिकायतों को लेकर चल रही जनसुनवाई व्यवस्था की उच्च स्तरीय समीक्षा पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) कलानिधि नैथानी ने स्वयं की। 1 जनवरी से 30 जून 2025 तक की छह महीने की समीक्षा रिपोर्ट में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं।

DIG नैथानी के निर्देश पर तैयार किए गए जनसुनवाई डेटाबेस के अनुसार, परिक्षेत्र के मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ से कुल 1082 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर परिक्षेत्रीय कार्यालय पहुँचे। इन शिकायतों का विधिक स्तर पर समाधान सुनिश्चित किया गया।

मेरठ सबसे आगे, सिविल लाइन टॉप पर

मेरठ जनपद से सबसे अधिक 824 फरियादी पहुँचे, जिनमें सिविल लाइन (121), दौराला (108), सरधना (102) और सदर देहात (106) क्षेत्रों से सर्वाधिक शिकायतें दर्ज की गईं।

हापुड़ दूसरे स्थान पर

152 शिकायतों के साथ हापुड़ दूसरे स्थान पर रहा, जिसमें गढ़मुक्तेश्वर (63) से सबसे अधिक फरियादी पहुँचे।

बुलंदशहर और बागपत से अपेक्षाकृत कम शिकायतें

बुलंदशहर से 106 और बागपत से केवल 101 फरियादी ही कार्यालय पहुँचे। DIG नैथानी ने स्पष्ट किया कि सिविल लाइन, दौराला, सरधना, सदर देहात (मेरठ) और गढ़मुक्तेश्वर (हापुड़) जैसे क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर जनसुनवाई व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है।फरियादी किसी भी कार्यदिवस पर सुबह 10 बजे परिक्षेत्रीय कार्यालय में पहुँच सकते हैं अथवा IGRS पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।कांवड़ ड्यूटी के चलते थानों में जनशक्ति सीमित रहेगी, इसलिए हर थाने में जनसुनवाई अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।DIG ने सख्त हिदायत दी है कि शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए ताकि जनता को शीघ्र न्याय मिल सके और पुलिस की छवि सुदृढ़ हो।


1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!