TRENDING TAGS :
Meerut News: जिला सैनिक बंधु की बैठक, समस्याओं पर त्वरित एक्शन के निर्देश
Meerut News: मेरठ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (नगर) ब्रजेश सिंह ने की, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा नामित किया गया था।
Meerut ex-servicemen news
Meerut News: “सम्मान सिर्फ ड्यूटी तक सीमित नहीं, सेवा के बाद भी ज़रूरी है।” इसी भावना के साथ सोमवार को मेरठ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (नगर) ब्रजेश सिंह ने की, जिन्हें जिलाधिकारी द्वारा नामित किया गया था।
बैठक में पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। भूमि विवाद, रास्तों में रुकावट, शस्त्र लाइसेंस, ठगी और पारिवारिक विवादों से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि हर शिकायत का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख मामलों में, पूर्व सैनिक धर्मेंद्र कुमार शर्मा के शस्त्र लाइसेंस की प्रक्रिया पर त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए गए। उमेश कुमार के साथ ठगी, राजमल सिंह के खेती विवाद, और महीपाल सिंह के पारिवारिक तनाव पर अधिकारियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया।
बैठक में कुल 6 मामलों पर विचार हुआ, जिनमें से चार नए और दो पुराने थे। सभी शिकायतें राज्य सैनिक बोर्ड और केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से प्राप्त हुई थीं। ADM ब्रजेश सिंह ने स्पष्ट कहा कि "जिलाधिकारी के निर्देश हैं कि कोई भी सैनिक संबंधित मामला लंबित नहीं रहना चाहिए।"
इस बैठक की विशेष बात रही सेना के प्रतिनिधि मेजर सुखनपाल की मौजूदगी, जिससे बैठक का भरोसा और संजीदगी और मजबूत हुई। इसके अलावा तहसीलदार ज्योति सिंह, मेरठ विकास प्राधिकरण की अधिकारी निकिता समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में यह संदेश स्पष्ट हुआ—अब पूर्व सैनिकों की समस्याएं अनदेखी नहीं, बल्कि प्राथमिकता के तौर पर ली जाएंगी। यह पहल एक सकारात्मक बदलाव का संकेत है, जो भविष्य में सेवा निवृत्त सैनिकों और शहीदों के परिवारों के सम्मान को और मजबूत करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!