Meerut News: “अब खेत से शहर तक संघर्ष होगा”, 17 अक्टूबर को मेरठ जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे किसान

भोला झाल में भाकियू की समीक्षा पंचायत में बनी रणनीति, कहा– अब आंदोलन होगा निर्णायक, अधिकारी किसानों की सुनें वरना करेंगे डेरा डालो आंदोलन

Sushil Kumar
Published on: 11 Oct 2025 6:15 PM IST
Meerut News:  “अब खेत से शहर तक संघर्ष होगा”, 17 अक्टूबर को मेरठ जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे किसान
X

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ के भोला झाल गांव में शनिवार को आयोजित भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की समीक्षा पंचायत ने आगामी किसान आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। तहसील सदर क्षेत्र की इस पंचायत में 50 से अधिक ग्राम प्रधान और किसान प्रतिनिधि जुटे और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 17 अक्टूबर को मेरठ जिला मुख्यालय का घेराव किया जाएगा। किसानों ने साफ कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अपने पशुओं के साथ जिला मुख्यालय पर डेरा डालेंगे और दीपावली व धनतेरस जैसे त्यौहार भी वहीं मनाएंगे।

पंचायत की अध्यक्षता फौजी नरेंद्र यादव ने की जबकि संचालन मोनू टिकरी और बबलू सिसौला ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को लेकर अब धैर्य की सीमा खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा, “गन्ने का मूल्य बढ़ाने की बात हर बार होती है लेकिन हकीकत में किसान को उसका हक नहीं मिलता। भुगतान महीनों लटकता रहता है, सिंचाई विभाग की लापरवाही और बिजली विभाग की मनमानी ने किसानों की कमर तोड़ दी है। अब किसान चुप नहीं बैठेगा।”

चौधरी ने कहा कि तहसील स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने सभी किसानों से संगठन को मजबूत करने और एकजुट होकर जिला मुख्यालय पहुंचने की अपील की।

पंचायत में उपस्थित किसानों ने प्रस्ताव पारित करते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो यह आंदोलन लंबा चलेगा। बैठक में मेजर, राजपाल, लाला, वीरेंद्र, महेंद्र, प्रशांत त्यागी, बबलू गुर्जर, पवन गौतम, प्रमोद, ओमवीर गुर्जर, शैलेश चपराना, आमिर, सुनील, रवि शर्मा, रणवीर कश्यप, धीरज चिकारा, महिपाल, सुधीर, पप्पू समेत अनेक किसान मौजूद रहे।

पंचायत के अंत में किसानों ने एक स्वर में नारा लगाया — “अब खेत से शहर तक संघर्ष होगा, जब तक हक नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।” मेरठ का जिला मुख्यालय अब 17 अक्टूबर को किसानों के महाघेराव का गवाह बनेगा।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!