Meerut News: हस्तिनापुर अभयारण्य में जंगली सूअर का शिकार करते 5 गिरफ्तार, ₹3 लाख का जुर्माना

Meerut News: वन विभाग ने अवैध शिकार में पकड़े गए आरोपियों को चेतावनी दी

Sushil Kumar
Published on: 17 Sept 2025 8:09 PM IST
Meerut News: हस्तिनापुर अभयारण्य में जंगली सूअर का शिकार करते 5 गिरफ्तार, ₹3 लाख का जुर्माना
X

 Meerut News

Meerut News: मेरठ के हस्तिनापुर राज्य बारहसिंगा अभयारण्य क्षेत्र में वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग ने मंगलवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जंगली सूअर के अवैध शिकार के मामले में पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया। यह छापेमारी ग्राम मखदुमपुर और खुर्द दयालपुर में की गई। टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि कुछ किसान खेतों में करंट युक्त तार लगाकर जंगली सूअरों का शिकार कर रहे हैं और वहां पर कई लोग मांस खरीदने पहुंचे हुए हैं।

वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर मिंटू पुत्र कालू, नरेश कुमार पुत्र खेमचंद, अनिल पुत्र बाबूराम, रविंद्र पुत्र अगनू और धीर सिंह पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया। टीम ने उनके पास से करीब 8 किलो जंगली सूअर का मांस, खाल, बाल और खून के अवशेष बरामद किए। साथ ही दो मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर प्रो और पैशन प्रो), एक डिजिटल वेट मशीन और दो तेजधार छुरे भी जब्त किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 29, 50 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। सभी को हिरासत में लेकर डीएफओ वंदना फोगाट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और दोबारा ऐसी हरकत न करने का शपथ पत्र भी दिया। इसके बाद उन पर ₹3 लाख का भारी जुर्माना लगाया गया।

डीएफओ वंदना फोगाट ने स्पष्ट कहा कि हस्तिनापुर राज्य बारहसिंगा अभयारण्य बेहद संवेदनशील क्षेत्र है, जहां बारहसिंगा, हिरण, जंगली सूअर और अन्य वन्य जीव बड़ी संख्या में पाए जाते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि खेतों में करंट तार, खटके या अन्य शिकार उपकरण पाए जाने पर आरोपियों को सीधे जेल भेजा जाएगा।

इस कार्रवाई में वन क्षेत्र अधिकारी खुशबू उपाध्याय, वनरक्षक संजय कुमार, अंकित कुमार, अर्जुन शर्मा, नितिन कुमार, अतुल स्वामी और वाचर शुभम कुमार व रवि कुमार शामिल रहे।वन विभाग ने ग्रामीणों और किसानों से अपील की कि वे वन्य जीवों की रक्षा में सहयोग करें और शिकार जैसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत दें, ताकि इस समृद्ध जैव विविधता वाले क्षेत्र को सुरक्षित रखा जा सके।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!