Meerut News: पेड़ों के दुश्मनों पर मेरठ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: गुड़ा गांव में अवैध कटान पर 7 गिरफ्तार, ₹2.70 लाख का जुर्माना

Meerut News: विभाग ने इन पर कुल ₹2,70,000 का प्रतिकर (जुर्माना) लगाया है। यह कार्रवाई वन अधिकारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है।

Sushil Kumar
Published on: 6 Aug 2025 10:43 PM IST
Meerut News: पेड़ों के दुश्मनों पर मेरठ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई: गुड़ा गांव में अवैध कटान पर 7 गिरफ्तार, ₹2.70 लाख का जुर्माना
X

पेड़ों के दुश्मनों पर मेरठ वन विभाग की बड़ी कार्रवाई  (photo: social media )

Meerut News: हस्तिनापुर रेंज के ग्राम गुड़ा में सरकारी नाली के किनारे अवैध रूप से पेड़ों की कटाई करने वालों के खिलाफ मेरठ वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। विभाग ने इन पर कुल ₹2,70,000 का प्रतिकर (जुर्माना) लगाया है। यह कार्रवाई वन अधिकारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का नतीजा है।

जानकारी के मुताबिक, 5 अगस्त 2025 को वन विभाग को सूचना मिली कि ग्राम गुड़ा में कुछ पेड़ गैरकानूनी ढंग से काटे गए हैं। सूचना की पुष्टि होते ही हस्तिनापुर रेंज की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में मिट्टी और झाड़ियों में छिपाकर रखे गए कटे हुए पेड़ों के ठूंठ बरामद हुए। मौके पर कुल 14 पेड़ों के अवशेष मिले— जिनमें 2 शीशम, 4 कंजी, 6 जामुन और 2 यूकेलिप्टस के वृक्ष शामिल थे।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:

जाने आलम

शेर मोहम्मद

बबलू

फ़राकत

इकरार

वारिस

विकास उर्फ छोटू (बाग मालिक)

इनमें से अधिकांश आरोपी ग्राम सौंदत, किला परीक्षितगढ़ के निवासी हैं और पेशे से लकड़ी के ठेकेदार हैं। मुख्य आरोपियों में जाने आलम, बबलू, शेर मोहम्मद, वारिस और विकास उर्फ छोटू शामिल हैं।

वन विभाग ने इन पर उत्तर प्रदेश वृक्ष संरक्षण अधिनियम 1976 और उत्तर प्रदेश इमारती लकड़ी एवं वन उपज अभिवहन नियमावली 1978 के तहत कार्रवाई की है।

डीएफओ सुश्री वंदना ने दो टूक कहा कि, “वन संपदा को नुकसान पहुंचाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। विभाग की निगरानी लगातार जारी है, और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयाँ होती रहेंगी।”

इस कार्रवाई को सफल बनाने में वन क्षेत्राधिकारी खुशबू उपाध्याय के नेतृत्व में वन दरोगा ऋषभ, अंकित कुमार, संजय कुमार, क्षेत्र सहायक ओमप्रकाश, वॉचर कपिल और रवि कुमार ने अहम भूमिका निभाई।

वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अवैध पेड़ कटान या वन अपराध की जानकारी हो, तो तुरंत विभाग को सूचित करें।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!