TRENDING TAGS :
Meerut News: अवैध हथियार तस्करी गिरोह का किंगपिन इमरान खान पकड़ा गया
Meerut News: एसटीएफ ने मेरठ में अवैध हथियार तस्करी गिरोह के किंगपिन इमरान खान को पकड़ा। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में फैलाए थे हथियारों का नेटवर्क।
Meerut News (Image from Social Media)
Meerut News: उत्तर प्रदेश एसटीएफ को शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली, जब अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी गिरोह का मास्टरमाइंड इमरान खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र में हुई कार्रवाई में एसटीएफ ने आरोपी को धर दबोचा। इस गिरफ्तारी से न केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में सक्रिय हथियार तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है।
एसटीएफ की मेरठ यूनिट के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पता चला कि गिरोह अब तक दर्जनों असलहा और हजारों कारतूस अवैध रूप से सप्लाई कर चुका था। जांच में सामने आया कि आरोपी इमरान खान अपने साथियों के साथ दिल्ली और हरियाणा से पिस्टल और रायफल मंगाकर उन्हें मेरठ, हापुड़, बागपत और मथुरा जैसे जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता था।
इमरान खान का नाम पहली बार 2015 में सामने आया, जब उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर मथुरा जिले में एक युवक की हत्या की थी। इसके अलावा, 2014 में भी उसने दिल्ली में कुख्यात अपराधी इवेले हसन के साथ मिलकर मर्डर की वारदात को अंजाम दिया था। इस पर कई संगीन धाराओं सहित हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज हैं।
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि गिरफ्तार इमरान खान 2024 में पकड़े गए उसके साथियों रोहन, अनिल वालियान उर्फ बंजी और शारिक के नेटवर्क से जुड़ा था। यह गिरोह पंजाब से असलहा और कारतूस की बड़ी खेप लाकर उन्हें फर्जी रसीदों के जरिए बेचता था। गिरोह के सदस्य पिस्टल दिल्ली के सलमान उर्फ जकी गैंग और हरियाणा के हासिम बाबा गैंग को भी सप्लाई करते थे।
एसटीएफ का कहना है कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं। पुलिस अब इस गिरोह के बाकी फरार सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है। गिरफ्तार इमरान खान के खिलाफ थाना कंकरखेड़ा में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


