TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ एयरपोर्ट विस्तार को मिली रफ्तार, 19 और 40 सीटर विमानों की उड़ान का रास्ता साफ
Meerut News: बैठक में तय हुआ कि शुरुआती चरण में एयरपोर्ट से 19 सीटर और 40 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे। यह जानकारी भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने दी।
मेरठ एयरपोर्ट विस्तार को मिली रफ्तार (photo: social media )
Meerut News: शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे समय से अटके मेरठ एयरपोर्ट के विस्तार की योजना को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे हुई अहम बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), नागरिक उड्डयन विभाग उत्तर प्रदेश, एडीएम सिटी, एसडीएम मेरठ, और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एयरपोर्ट को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए। बैठक में तय हुआ कि शुरुआती चरण में एयरपोर्ट से 19 सीटर और 40 सीटर विमान उड़ान भर सकेंगे। यह जानकारी भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेई ने दी।
बैठक में एएआई अधिकारियों ने साफ किया कि उनके पास 19 सीटर विमान तैयार हैं, लेकिन उड़ान शुरू करने के लिए उन्हें लाइसेंस की जरूरत है। प्रस्ताव के अनुसार रनवे को 35 मीटर चौड़ा और 1500 मीटर लंबा करने की योजना है, जिसके लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इस काम में वन विभाग, राजस्व विभाग और कुछ किसानों की जमीन शामिल होगी।
एएआई ने भविष्य के लिए भी योजना तैयार की है। अधिकारियों के अनुसार, जब 19 और 40 सीटर विमानों की उड़ान शुरू हो जाएगी, तो आगे चलकर ATR-72 विमान के संचालन के लिए रनवे की लंबाई 300 मीटर और बढ़ाई जाएगी तथा चौड़ाई 75 मीटर कर दी जाएगी। इससे मेरठ को क्षेत्रीय हवाई सेवा में नई पहचान मिलेगी।
कई विभागों के अधिकारी मौजूद
वाजपेई ने बताया कि बैठक में मेरठ विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग, लघु सिंचाई विभाग और PWD सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने एयरपोर्ट निर्माण में बाधा बनने वाले अवरोधों की पहचान कर उन्हें हटाने का निर्णय लिया। साथ ही भविष्य का रोडमैप भी तैयार किया गया।
अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती चरण में छोटे विमानों की उड़ान के बाद मेरठ एयरपोर्ट अगले 50 वर्षों तक ATR-72 विमानों के संचालन के लिए पर्याप्त रहेगा। इससे दिल्ली और हिंडन एयरपोर्ट पर दबाव कम होगा और पश्चिमी यूपी के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
अब प्रशासन की प्राथमिकता है कि जल्द से जल्द जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर इस साल के अंत तक 19 सीटर विमानों की उड़ानें शुरू की जाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!