TRENDING TAGS :
Meerut News: ऊर्जा राज्यमंत्री का नाम लेकर व्यापारी से नाक रगड़वाने वाला भाजपा नेता दोबारा गिरफ्तार
Meerut News: ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले भाजपा नेता विकुल चपराणा को मेरठ पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली और फरीदाबाद में छिपा हुआ था।
Meerut News
Meerut News: यहां शहर के तेजगढ़ी चौराहे पर ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर हैंडलूम व्यापारी से नाक रगड़वाने के आरोप में सुर्खियों में आया भाजपा नेता विकुल चपराणा आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे शुक्रवार देर रात बिजली बंबा बाईपास के पास से दबोच लिया।एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने शनिवार को बताया कि आरोपी विकुल की लोकेशन लगातार दिल्ली और फरीदाबाद में मिल रही थी। पुलिस की टीम ने गुप्त रूप से वहां डेरा डाल रखा था। शुक्रवार रात उसकी मूवमेंट की पुष्टि होते ही टीम ने पीछा करते हुए उसे बिजली बंबा बाईपास के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि इस मामले में पहले से तीन आरोपी — काजीपुर निवासी हैप्पी भड़ाना, शास्त्रीनगर सेक्टर-3 निवासी आयुष शर्मा और सुबोध यादव — को पुलिस जेल भेज चुकी है। वहीं, मुख्य आरोपी विकुल पर पहले शीशा तोड़ने, रास्ता जाम करने और बलवा की धाराएं लगी थीं, जिन्हें अब बढ़ाकर जबरन वसूली जैसी गंभीर धाराएं भी जोड़ दी गई हैं।पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को ही विकुल ने अधिवक्ता के माध्यम से अदालत में आत्मसमर्पण और अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन पुलिस ने उसके योजनाबद्ध सरेंडर से पहले ही उसे धर दबोचा। बताया जा रहा है कि जमानत मिलने के बाद से ही व्यापारी वर्ग और भाजपा के अंदर से विकुल की दोबारा गिरफ्तारी की मांग तेज थी।
क्या था पूरा विवाद
19 अक्तूबर की रात करीब दस बजे तेजगढ़ी चौराहे के पास कार पार्किंग को लेकर भाजपा नेता विकुल चपराणा और हैंडलूम व्यापारी सत्यम रस्तोगी के बीच कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि विकुल ने ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर रौब झाड़ा और व्यापारी से अभद्रता करते हुए उसे नाक रगड़कर माफी मांगने को मजबूर किया।घटना का वीडियो वायरल होते ही मेडिकल थाना पुलिस ने व्यापारी के भाई आदित्य रस्तोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। शुरुआती गिरफ्तारी के बाद विकुल को हल्की धाराओं में जमानत मिल गई थी, लेकिन मामला तूल पकड़ने पर भाजपा ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया और पुलिस ने भी संगीन धाराएं बढ़ाते हुए नई कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की सख्ती और राजनीतिक हलचल
इस पूरे प्रकरण ने न सिर्फ मेरठ की राजनीति में हलचल मचा दी है बल्कि पार्टी संगठन के लिए भी असहज स्थिति पैदा कर दी थी। अब विकुल की दोबारा गिरफ्तारी के बाद पुलिस को उम्मीद है कि मामले में जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि पुलिस ने कुछ नए वीडियो साक्ष्य भी अपने कब्जे में लिए हैं, जिनसे घटनाक्रम की पुष्टि होती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



