Meerut News: 2026 चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, हर मतदाता तक पहुंच बनाने की रणनीति तैयार

Meerut News: शनिवार को मेरठ के इवाया रिसॉर्ट (एनएच-58) में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में पार्टी की चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ।

Sushil Kumar
Published on: 6 Sept 2025 9:30 PM IST
Meerut News: 2026 चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, हर मतदाता तक पहुंच बनाने की रणनीति तैयार
X

2026 चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, हर मतदाता तक पहुंच बनाने की रणनीति तैयार  (photo: social media )

Meerut News: आगामी 2026 में होने वाले शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शनिवार को मेरठ के इवाया रिसॉर्ट (एनएच-58) में आयोजित क्षेत्रीय कार्यशाला में पार्टी की चुनावी रणनीति पर मंथन हुआ।

मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि संगठन की असली परीक्षा है। भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षक और स्नातक क्षेत्र भाजपा की रीढ़ हैं। यह वर्ग समाज के विचार निर्माता हैं और यहां के मतदाता वादों के बजाय काम के आधार पर वोट करते हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने नई शिक्षा नीति, डिजिटल शिक्षा और समाज के विभिन्न वर्गों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

प्रदेश अध्यक्ष ने पांच प्रमुख बिंदुओं पर विशेष जोर दिया—

हर स्नातक मतदाता तक व्यक्तिगत पहुंच।

शिक्षकों को सरकार की नीतियों की जानकारी देना।

हर गांव व वार्ड में सक्रिय संपर्क अभियान।

बूथ स्तर पर डिजिटल और प्रचार सामग्री का वितरण।

युवाओं को जोड़कर सोशल मीडिया की ताकत का उपयोग।

उन्होंने कहा कि भाजपा का चुनाव प्रबंधन हमेशा अन्य दलों से मजबूत रहा है और इस बार भी संगठन अपनी ताकत दिखाएगा।

राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य ने कहा कि ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में 10,000 और शहरी क्षेत्रों में 15,000 नए वोटरों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। शिक्षक चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 3,000 और शहरी क्षेत्रों में 5,000 वोटर बनाए जाएंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर प्रदेश महामंत्री सुभाष यदुवंश ने कहा कि पार्टी का फोकस जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष के चुनाव पर रहेगा, जबकि प्रधान और बीडीसी चुनाव में संगठन किसी पक्ष में नहीं रहेगा।

भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गांव, गरीब और किसान के उत्थान के लिए जो योजनाएं चलाई हैं, उनका लाभ सीधे लाभार्थियों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अभी से बूथ स्तर पर सक्रिय होकर विजय का संकल्प पूरा करने की अपील की।

कार्यशाला में मोहित बेनीवाल, सुनीता दयाल, सतपाल सैनी, सोमेंद्र तोमर, नरेंद्र कश्यप, कपिल देव अग्रवाल, गुलाब देवी, बृजेश सिंह, जसवंत सैनी समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। संचालन हरीश ठाकुर और डॉ. विकास अग्रवाल ने किया।

1 / 7
Your Score0/ 7
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!