TRENDING TAGS :
Meerut News: फर्जी पुजारी बनकर शिव मंदिर में रचा गया बड़ा धोखा, असली पहचान खुलते ही गांव में मचा हड़कंप!
Meerut News: मेरठ के दादरी गांव स्थित शिव मंदिर में कृष्णा पुजारी बनकर रह रहा युवक असल में बिहार का कासिम निकला। पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा, गांव में मचा हड़कंप।
फर्जी पुजारी बनकर शिव मंदिर में रचा गया बड़ा धोखा (photo: social media )
Meerut News: ज़िले के दौराला थाना क्षेत्र के ग्राम दादरी स्थित शिव मंदिर में एक ऐसा चौंकाने वाला खुलासा हुआ जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया। एक युवक, जो पिछले एक साल से खुद को 'कृष्णा पुजारी' बताकर मंदिर में रह रहा था, असल में बिहार के सीतामढ़ी जिले का निवासी कासिम पुत्र मौ. अब्बास शाह निकला।
पुलिस और ग्रामीणों के अनुसार, युवक ने फर्जी नाम और पहचान के सहारे मंदिर में न केवल पुजारी की भूमिका निभाई, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ धोखा भी किया। कांवड़ यात्रा शुरू होते ही वह मंदिर से गायब हो गया था, लेकिन शिवरात्रि के दिन अचानक लौटकर दानपेटी की चाबी से पैसे निकालने लगा।।इस हरकत पर ग्रामीणों को शक हुआ। जब उससे सवाल पूछे गए तो वह जवाब देने में असमर्थ रहा। तत्परता दिखाते हुए ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे दौराला थाने के उपनिरीक्षक प्रताप सिंह गौतम और विवेक सिंह ने युवक को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम कबूल किया और बताया कि वह बिहार का निवासी है। उसके पास कोई वैध पहचान पत्र भी नहीं मिला।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पहले खतौली के श्मशान घाट स्थित काली मंदिर में भी रहा था। वहां से पुलिस ने कुछ धार्मिक पुस्तकें और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। इस मामले में थाना दौराला पर धारा 298, 319(2), 305, 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और आरोपी पर राष्ट्रद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


