TRENDING TAGS :
Meerut News: सरधना विधानसभा में रालोद ने आतिर रिजवी को सौंपी कमान, चुनावी समीकरण पर पड़ेगा असर
Meerut News: मेरठ की सरधना विधानसभा में रालोद ने आतिर रिजवी को प्रभारी नियुक्त किया। 2027 चुनाव से पहले यह कदम राजनीतिक समीकरण बदल सकता है।
सरधना विधानसभा में रालोद ने आतिर रिजवी को सौंपी कमान, चुनावी समीकरण पर पड़ेगा असर (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ 9 सितंबर। पश्चिम उत्तर प्रदेश की सियासत में सरधना विधानसभा हमेशा से सुर्खियों में रहती है। इस बार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने इस क्षेत्र में बड़ा दांव खेलते हुए युवा और जुझारू नेता आतिर रिजवी को विधानसभा प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। मंगलवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में रालोद जिला प्रभारी गौरव जिटौली और योगेंद्र लोधी ने यह घोषणा की। यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी के निर्देश पर क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चैयरमेन के अनुमोदन के बाद हुई।
रालोद नेताओं का मानना है कि सरधना क्षेत्र में मुस्लिम और गुर्जर वोटरों का अच्छा असर है और आतिर रिजवी की साफ-सुथरी छवि तथा युवाओं में उनकी पकड़ पार्टी को मजबूती देगी। आतिर रिजवी लंबे समय से संगठन में सक्रिय हैं और जमीनी स्तर पर उनकी गहरी पकड़ है। सरधना सीट पर भाजपा के संगीत सोम का लंबे समय से दबदबा रहा है, लेकिन अब रालोद की इस रणनीतिक नियुक्ति के बाद राजनीतिक समीकरण बदल सकते हैं।
हर वर्ग को जोड़ने और उनके मुद्दों को आवाज देने का काम करूंगा- रिजवी
प्रभारी बनाए जाने के बाद आतिर रिजवी ने कहा, "मुझे मिली यह जिम्मेदारी पार्टी के प्रति मेरी निष्ठा और क्षेत्र के विकास के लिए मेरे संकल्प को और मजबूत करती है। मैं जयंत चौधरी जी के नेतृत्व में सरधना की जनता के हर वर्ग को जोड़ने और उनके मुद्दों को आवाज देने का काम करूंगा।"
इस मौके पर सिवालखास से रणवीर सिंह दहिया, हस्तिनापुर से नरेंद्र सिंह खजूरी किठौर से अभिमन्यु ललसाना, मेरठ कैंट से जयराज एडवोकेट और सतेन्द्र तोमर, मेरठ शहर से नईम सागर, तथा मेरठ दक्षिण से विनय प्रधान को विधानसभा प्रभारी नियुक्त किया गया।
रालोद की इस नई टीम से मेरठ जिले की राजनीति में नई हलचल शुरू हो गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह नियुक्ति 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी का हिस्सा है और रालोद सरधना में भाजपा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!