TRENDING TAGS :
Meerut: नमो भारत स्टेशन पर पुलिस चौकी शुरू, यात्रियों ने कहा, “अब सफर रहेगा निश्चिंत और सुरक्षित”
Meerut News: आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर पुलिस चौकी शुरू, यात्रियों को मिली सुरक्षा और आपात मदद की सुविधा। अब स्टेशन पर सफर होगा और भी सुरक्षित।
Meerut News
Meerut News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर सफर करने वाले नमो भारत यात्रियों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है। एनसीआरटीसी ने आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को और मज़बूत करने के लिए पुलिस चौकी की स्थापना कर दी है। चौकी का निर्माण कार्य पूरा कर इसे औपचारिक रूप से दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया है। इस चौकी के शुरू होने से न केवल स्टेशन परिसर की निगरानी बढ़ेगी, बल्कि यात्रियों को आपात स्थिति में तुरंत पुलिस सहायता भी मिलेगी।
आनंद विहार स्टेशन के गेट नंबर-2 के पास बनी यह चौकी पड़पड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आएगी। यात्री अब नमो भारत ट्रेन या स्टेशन परिसर से जुड़ी किसी भी घटना की शिकायत यहीं दर्ज करा सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन पर यह चौकी यात्रियों के भरोसे और सुरक्षा व्यवस्था दोनों को और मज़बूती देगी।एनसीआरटीसी के अनुसार, आनंद विहार स्टेशन नमो भारत कॉरिडोर के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है, जहां रोज़ाना हजारों लोग सफर करते हैं। इनमें बड़ी संख्या महिला यात्रियों की होती है। अब चौकी की मौजूदगी से स्टेशन पर पुलिस की उपस्थिति लगातार बनी रहेगी।
स्टेशन पर सफर करने वाली एक यात्री पूजा शर्मा ने कहा, “हम रोज़ ऑफिस आने-जाने के लिए नमो भारत ट्रेन का इस्तेमाल करते हैं। पहले देर रात स्टेशन पर थोड़ा डर लगता था, लेकिन अब पुलिस चौकी बनने से काफी सुरक्षा महसूस हो रही है।” वहीं, रोहित वर्मा, जो मेरठ से आनंद विहार तक रोज़ाना सफर करते हैं, बोले, “यह चौकी यात्रियों के लिए सुरक्षा की नई गारंटी है। अब किसी भी दिक्कत पर तुरंत मदद मिल सकेगी।”एनसीआरटीसी ने बताया कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर इस तरह की पुलिस चौकियां स्थापित की जा रही हैं। न्यू अशोक नगर, गुलधर और दुहाई स्टेशन पर चौकी निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा है, जबकि साहिबाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर बनी नई चौकियां पहले ही सक्रिय हो चुकी हैं।
हर स्टेशन और ट्रेन में 24 घंटे निगरानी रखने वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। स्टेशन पर क्लोज सर्किट टीवी स्क्रीन भी लगी हैं, जिनसे यात्री आसपास की गतिविधियों को देख सकते हैं। वहीं, प्रवेश द्वारों पर मल्टी-ज़ोन डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) के ज़रिए जांच की जाती है।फिलहाल दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर का 55 किलोमीटर लंबा खंड (न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक) यात्रियों के लिए खुला है, जबकि शेष हिस्सा जल्द ही शुरू किया जाएगा। सुरक्षा और सुविधा की दिशा में एनसीआरटीसी के इस कदम का यात्रियों ने स्वागत किया है और कहा — “अब नमो भारत की यात्रा न सिर्फ तेज़, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी बन गई है।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


