TRENDING TAGS :
Meerut News: ई-केवाईसी में ढिलाई पड़ेगी भारी, राशन कार्ड हो सकता है रद्द
Meerut News: अगर आप भी मेरठ के उन लाखों राशन कार्ड धारकों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अपने परिवार की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो ये खबर आपके लिए है।
Meerut News: अगर आप भी मेरठ के उन लाखों राशन कार्ड धारकों में शामिल हैं, जिन्होंने अब तक अपने परिवार की ई-केवाईसी नहीं कराई है, तो ये खबर आपके लिए है। जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह ने दो टूक शब्दों में कहा है“अब लापरवाही नहीं चलेगी, राशन चाहिए तो ई-केवाईसी कराइए।”
24 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों में से करीब 5 लाख अब भी छूटे
जनपद मेरठ में कुल 9229 अंत्योदय और 5.39 लाख पात्र गृहस्थी राशन कार्ड सक्रिय हैं, जिन पर लगभग 24.41 लाख लोग राशन योजना का लाभ उठा रहे हैं। इनमें से अब तक करीब 19.5 लाख लाभार्थियों की ही ई-केवाईसी पूरी हो पाई है। यानी अब भी 4.91 लाख लोग सिस्टम से बाहर हैं।
खाद्यान्न के साथ अब डिजिटल पहचान भी जरूरी
विभाग के अनुसार, अब राशन लेने के साथ-साथ सभी परिवारजनों की ई-केवाईसी भी ज़रूरी कर दी गई है। जिन कार्डधारकों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनका राशन कार्ड या परिवार की यूनिट रद्द की जा सकती है।
आधार कार्ड साथ लेकर जाएं, ई-केवाईसी तुरंत कराएं
कार्डधारकों को अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर तत्काल अपने उचित दर विक्रेता के पास जाकर ई-केवाईसी करानी होगी। अधिकारी कहते हैं, “आज नहीं तो कल, लेकिन देर की तो राशन से हाथ धो बैठेंगे!”
विक्रेताओं को भी सख्त निर्देश
सिर्फ कार्डधारक ही नहीं, उचित दर दुकानदारों को भी निर्देशित किया गया है कि वह खाद्यान्न वितरण की अंतिम तिथि के बाद भी दुकान पर मौजूद रहें और शत-प्रतिशत ई-केवाईसी पूर्ण कराएं।
जिनका आधार अपडेट नहीं है, पहले करवाएं सुधार
जिन लोगों का आधार कार्ड अपडेट नहीं है, उन्हें पहले नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर अपना आधार दुरुस्त करवाना होगा, तभी ई-केवाईसी हो पाएगी।
ख़बरदार! लापरवाही की तो राशन से हाथ धोना पड़ सकता है। आज ही ई-केवाईसी कराएं और सरकार की योजनाओं का लाभ बिना बाधा उठाएं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!