TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में समर्थ उत्तर प्रदेश/2047 अभियान, प्रबुद्धजन बोले- आमजन की भागीदारी जरूरी
Meerut News: मेरठ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रबुद्धजन और विशेषज्ञों ने कहा कि यूपी को विकसित बनाने में हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है।
सेवानिवृत्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र (Photo- Newstrack)
Meerut News: मेरठ, 14 सितंबर। 2047 तक उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लक्ष्य के साथ शुरू किए गए समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश/2047 अभियान की जनजागरूकता को गति देने के लिए रविवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजन समिति के सदस्य, जिलाधिकारी, विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ, पुरस्कार विजेता खिलाड़ी और बुद्धिजीवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सेवानिवृत्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र, शिक्षाविद् जे.एस. राजपूत, पूर्व कृषि निदेशक ओमवीर सिंह, पूर्व मुख्य अभियंता अरुण कुमार, जिलाधिकारी और सीडीओ ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया गया।
अपने सुझाव साझा कर सकते हैं
नोडल अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि 2017 से 2025 तक की सभी विभागीय योजनाओं की प्रगति को ट्रैक किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान हर नागरिक को अपने सुझाव साझा करने का अवसर देता है। लोग अपने विचार सीधे samarthuttarpradesh.up.gov.in पोर्टल या अभियान से जुड़े क्यूआर कोड के जरिए साझा कर सकते हैं।
सेवानिवृत्त मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि यूपी का विजन डॉक्यूमेंट तीन थीम और 12 सेक्टर पर आधारित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण का जिक्र करते हुए कहा, "2047 तक हर नागरिक को पक्का मकान, बिजली, शुद्ध पेयजल और आधुनिक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं।"
शिक्षाविद् जे.एस. राजपूत ने कहा कि 2047 तक शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव दिखाई देंगे। ओमवीर सिंह ने इसे पहला ऐसा अभियान बताया जिसमें हर नागरिक को सहभागी बनाया गया है। अरुण कुमार ने जोर देते हुए कहा कि "इस अभियान की सफलता का मूलमंत्र है- हर समूह की सक्रिय भागीदारी।"
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिए। अर्जुन अवार्डी अलका तोमर ने मेरठ में मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम की मांग की और डोपिंग नियंत्रण पर जोर दिया। कोच विकास त्यागी ने पैरा खिलाड़ियों के लिए हॉस्टल सुविधा की जरूरत बताई। अन्य सुझावों में एनजीओ को अभियान से जोड़ना, सड़क सुरक्षा जागरूकता, अटल आवासीय विद्यालयों का विस्तार, एआई और तकनीकी विकास, स्टार्टअप प्रोत्साहन, स्मार्ट क्लास और छोटे खेल कारोबारियों को सहयोग शामिल रहे।
इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. वी.के. सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेन्द्र यादव, बीएसए आशा चौधरी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, स्वयं सहायता समूह, स्टार्टअप्स, खेल जगत की हस्तियां और श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!