मेरठ ज़ोन में 15 अगस्त का सुरक्षा कवच तैयार, 24 जोन-81 सेक्टर में बंटा सुरक्षा घेरा, हर कोने पर पैनी नज़र

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बार 71 तिरंगा यात्राएं, 22 प्रभात फेरियां और 19 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।

Sushil Kumar
Published on: 12 Aug 2025 5:14 PM IST
Meerut police security plan for Independence Day  2025
X

Meerut police security plan for Independence Day 2025

Meerut News: आज़ादी का जश्न अब बस कुछ ही दिन दूर है और मेरठ परिक्षेत्र पुलिस ने सुरक्षा के मोर्चे पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है। सुरक्षा के मोर्चे पर पुलिस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। परिक्षेत्र को 24 जोन और 81 सेक्टर में बांट दिया गया है, 62 क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) तैनात हैं और 50 अधिकारी व करीब चार हज़ार पुलिसकर्मी हर पल अलर्ट मोड में रहेंगे।

सुरक्षा ऐसी कि परिंदा भी न मार सके पर

इस बार 71 तिरंगा यात्राएं, 22 प्रभात फेरियां और 19 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। हर कार्यक्रम को लेकर पुलिस की रणनीति ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने साफ़ हिदायत दी है—कार्यक्रम स्थल पर एंटी-सेबोटाज चेकिंग अनिवार्य, प्रवेश-निकास पर कड़ी निगरानी, रूफटॉप ड्यूटी, ट्रैफिक का सटीक प्रबंधन और भीड़ में घुली सुरक्षा टीम।

डीआईजी द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को साफ निर्देश दिए हैं—किसी भी कार्यक्रम से पहले एंटी-सेबोटाज चेकिंग हो, प्रवेश-निकास पर सख़्त सुरक्षा, रूफटॉप ड्यूटी और ट्रैफिक प्रबंधन में कोई ढिलाई नहीं। रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, मॉल, होटल, धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की पैनी नज़र रहेगी।

सीमावर्ती जिलों में भी रहेगी चौकसी

सीमावर्ती जिलों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। अवैध हथियार, शराब और विस्फोटक की रोकथाम के लिए स्थायी और अस्थायी चेकपोस्ट बनाकर सघन चेकिंग हो रही है। किरायेदारों का सत्यापन, संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और फुट पेट्रोलिंग की रफ्तार भी तेज कर दी गई है। किरायेदार सत्यापन, संवेदनशील धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और फुट पेट्रोलिंग भी तेज़ हो चुकी है। पुलिस बल लगातार फ्लैग मार्च कर माहौल में सुरक्षा का संदेश दे रहा है।

मेरठ पुलिस का कहना है—"आज़ादी का पर्व है, माहौल खुशियों का रहेगा, लेकिन सुरक्षा में ज़रा भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी।"

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!