TRENDING TAGS :
Muzaffarnagar News: दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने पर मिली मौत, 5 गिरफ्तार
Muzaffarnagar News: दोस्त ने प्रेमिका और तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस दगाबाज़ दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर जनपद में दोस्ती में दगा करने का एक खौफनाक अंजाम सामने आया है। एक युवक को अपने ही दोस्त की गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करना इतना महंगा पड़ा कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। दोस्त ने अपनी प्रेमिका और तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर इस दगाबाज़ दोस्त की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
दरअसल, दो दिन पहले मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में जंगल से एक युवक का शव खून से लथपथ हालत में पुलिस को मिला था। मृतक की पहचान खानपुर निवासी अनुज के रूप में हुई। इस ब्लाइंड मर्डर की पुलिस ने जब बारीकी से तफ्तीश शुरू की तो सर्विलांस के माध्यम से चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को पता चला कि मृतक अनुज के दोस्त अक्षय का गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन दोस्ती में दगा कर मृतक अनुज ने अक्षय के मोबाइल से उसकी प्रेमिका के कुछ फोटो और मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में ले लिए थे।
इसके बाद अनुज लगातार उस युवती को फोन कर मिलने का दबाव बनाता था। इससे परेशान होकर युवती ने जब अपने प्रेमी अक्षय को सारी बात बताई तो अक्षय ने भी अनुज को समझाने की लाख कोशिश की, लेकिन जब अनुज नहीं माना तो अक्षय ने अपनी प्रेमिका सहित अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ मिलकर अनुज की हत्या की साजिश रच डाली।
अनुज की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी
साजिश के तहत, 20 जुलाई की देर शाम अक्षय की प्रेमिका ने अनुज को फोन कर कांवड़ देखने के बहाने गुरुकुल स्कूल के पीछे बंद पड़े शराब के ठेके पर बुलाया था। लेकिन वहां पहले से मौजूद अक्षय ने अपने साथियों के साथ मिलकर अनुज की चाकू से वार कर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे।
इस मामले में पुलिस ने आज कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मुख्य आरोपी प्रेमी अक्षय, उसकी प्रेमिका (नाबालिग), और उसके तीन दोस्त दीपक, अमन और एक अन्य नाबालिग शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए इन सभी आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल चाकू और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
इसकी जानकारी देते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि दो दिन पहले थाना मंसूरपुर क्षेत्र के खानपुर गांव में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की पहचान और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट की टीम द्वारा मौका-मुआयना किया गया और घटना के अनावरण के लिए सीओ खतौली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है।
अन्य मित्र दीपक और अमन बालिग
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से मुख्य अभियुक्त अक्षय और उसके अन्य मित्र दीपक और अमन बालिग हैं। इसके अलावा दो नाबालिग हैं, जिसमें एक किशोर और एक किशोरी शामिल है। पूछताछ में पता चला कि अक्षय की जो महिला मित्र है, उसके कुछ फोटो मृतक अनुज ने अपने फोन में ले लिए थे। उसके बाद वह नाबालिग किशोरी पर लगातार मिलने और दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था, जो उसकी इच्छा के विपरीत था। जब बार-बार समझाने के उपरांत भी मृतक पीछे नहीं हटा तो अक्षय और अन्य साथियों के साथ मिलकर उन्होंने एक योजना बनाई और दिनांक 20 जुलाई की रात्रि में कांवड़ डीजे देखने के बहाने अनुज को बुलाया और फिर हाईवे के किनारे ले जाकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस द्वारा इन अभियुक्तों की निशानदेही के आधार पर हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया है। मुख्य अभियुक्तों के दोनों मोबाइल सीज किए गए हैं और फोरेंसिक तथा डेटा रिकवरी के लिए भेजे जाएंगे। सभी पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके न्यायालय के सामने प्रस्तुत किया जा रहा है। एसपी सिटी ने बताया कि अभी इसमें जो बाकी पहलू हैं, उन पर विस्तृत तफ्तीश की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!

