TRENDING TAGS :
NIRF रैंकिंग 2025: लखनऊ के इन प्रमुख संस्थानों की क्या है नई रैंकिंग, जानें
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के मुताबिक पीजीआई लखनऊ को मेडिकल श्रेणी में पांचवां
Lucknow News: Photo-News Track
NIRF Ranking 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को उच्च शिक्षा संस्थानों की इंडिया रैंकिंग 2025 का ऐलान किया। इस बार रैंकिंग 17 श्रेणियों में जारी की गई है, जिसमें एक नई श्रेणी सतत विकास लक्ष्य भी जोड़ी गई है। इस वर्ष रैंकिंग में कुल 14,163 उच्च शिक्षण संस्थान शामिल हुए, जिनमें से दक्षिण भारत में सबसे अधिक 5,268 संस्थान थे, जबकि पश्चिम भारत में 4,702, उत्तर भारत में 2,304 और पूर्वी भारत में 1,889 संस्थान शामिल हुए।
मेडिकल और डेंटल श्रेणियों में प्रमुख संस्थान
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के मुताबिक पीजीआई लखनऊ को मेडिकल श्रेणी में पांचवां और केजीएमयू लखनऊ को आठवां स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा डेंटल श्रेणी में केजीएमयू को 7वीं रैंक प्राप्त हुई। अन्य श्रेणियों में भी लखनऊ के प्रमुख संस्थानों ने अच्छे स्थान प्राप्त किए हैं।
मुख्य रैंकिंग की घोषणा
बीबीएयू ने ओवरऑल श्रेणी में 69वां स्थान प्राप्त किया, जबकि केजीएमयू को 83वां स्थान मिला।
आईआईएम लखनऊ ने प्रबंधन श्रेणी में 5वीं रैंक प्राप्त की।
लखनऊ विश्वविद्यालय को 100वीं रैंक प्राप्त हुई।
फार्मेसी में बीबीएयू को 23वीं, और लोहिया विधि विश्वविद्यालय को 21वीं रैंक मिली।
नई उपलब्धिया: एमएमएमयूटी और डीडीयू
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) ने एनआईआरएफ 2025 में लगातार दूसरे साल इतिहास रचते हुए टॉप-100 में जगह बनाई। इसके साथ ही, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने पहली बार राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में टॉप-100 में स्थान पाया।
एमएमएमयूटी ने इस साल पहली बार ओवरऑल श्रेणी में टॉप-100 में प्रवेश किया। पिछले साल इसे इंजीनियरिंग कैटेगरी में 84वां स्थान मिला था।
डीडीयू को इस साल राज्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में टॉप-100 में शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है।
सीसीएसयू मेरठ की ऐतिहासिक सफलता
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू), मेरठ ने एनआईआरएफ 2025 में राज्य सार्वजनिक विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 41वां स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालयों की श्रेणी में 151-200 बैंड में जगह बनाई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!