TRENDING TAGS :
Meerut News: NIRF रैंकिंग 2025 में CCSU की बड़ी छलांग, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में 41वाँ स्थान
Meerut News: प्रवक्ता ने बताया कि घोषणा गुरुवार को भारत मंडपम, दिल्ली में शिक्षा मंत्री ने की।
NIRF रैंकिंग 2025 में सीसीएसयू की बड़ी छलांग, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में 41वाँ स्थान (photo: social media )
Meerut News: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू), मेरठ ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) 2025 में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज श्रेणी में 41वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं, यूनिवर्सिटीज कैटेगरी में सीसीएसयू 151–200 रैंक बैंड में शामिल हुआ है। यह जानकारी आज यहां दिल्ली से लौटकर सीसीएसयू प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता के अनुसार घोषणा गुरुवार को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा की गई।
कार्यक्रम में सीसीएसयू की ओर से कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला, प्रति कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता, निदेशक शोध प्रो. बीरपाल सिंह और प्रो. अनिल मलिक मौजूद रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय की ओर से प्रमाणपत्र ग्रहण किया।
ज्ञान-सुपरपावर बनने की यात्रा
धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में कहा कि “नई शिक्षा नीति 2020 ने उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए गुणवत्ता और नवाचार का मार्ग प्रशस्त किया है। एनआईआरएफ हमारी ज्ञान-सुपरपावर बनने की यात्रा का अहम स्तंभ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में शैक्षणिक संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।”
पिछले वर्ष सीसीएसयू पहली बार एनआईआरएफ रैंकिंग में शामिल हुआ था, जब वह 51–100 रैंक बैंड में रहा था। इस बार विश्वविद्यालय ने अपने प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार करते हुए टॉप 50 में जगह बनाई है।
कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला ने कहा, “NAAC A++ मान्यता के बाद लगातार बेहतर होती NIRF रैंकिंग विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और शोध कार्यों का प्रमाण है। यह पूरे विश्वविद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयासों का नतीजा है।”
आने वाले वर्षों में लक्ष्य इस रैंकिंग को और बेहतर करना
प्रति कुलपति प्रो. मृदुल कुमार गुप्ता ने कहा कि आने वाले वर्षों में लक्ष्य इस रैंकिंग को और बेहतर करना है। निदेशक शोध प्रो. बीरपाल सिंह ने इसे शिक्षकों और शोधार्थियों की मेहनत का परिणाम बताया।
प्रो. अनिल मलिक के अनुसार सीसीएसयू के लिए यह उपलब्धि न केवल क्षेत्र बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय मानी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!