×

Lucknow Today News: UP में आंधी-बारिश से बिगड़ी विद्युत व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री ने दिए युद्धस्तर पर सुधार के निर्देश

Lucknow News: ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने खुद पूरी रात अधिकारियों से संपर्क में रहकर बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए।

Virat Sharma
Published on: 22 May 2025 4:14 PM IST (Updated on: 22 May 2025 6:10 PM IST)
Power System Collapse in UP due to Thunderstorm power minister AK Sharma in Action
X

UP में आंधी-बारिश से बिगड़ी विद्युत व्यवस्था, ऊर्जा मंत्री ने दिए युद्धस्तर पर सुधार के निर्देश (Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack)

Lucknow Today News: यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेश के जिन क्षेत्रों में आंधी-तूफान, बारिश और वज्रपात के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है, वहां युद्धस्तर पर कार्य कर तत्काल आपूर्ति बहाल की जाए। उन्होंने कहा कि पेड़ों के गिरने और तेज हवाओं से लाइन और टॉवर क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिससे उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

Photo- Ashutosh Tripathi- Newstrack

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बताया कि बीते दो दिनों से प्रदेश के कई हिस्सों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है। उन्होंने खुद पूरी रात अधिकारियों से संपर्क में रहकर बिजली आपूर्ति को सुचारू करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि टॉर्च की रोशनी में भी विभागीय कर्मचारी फील्ड में डटे रहे और सुधार कार्य जारी रखा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की एमडी ईशा दुहान ने भी रात के अंधेरे में प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किए।

वैकल्पिक स्रोत से बहाल की गई आपूर्ति

एके शर्मा ने बताया कि 21 मई को आई तेज आंधी-तूफान के कारण मेरठ के जागृति विहार और हापुड़ में 220 केवी के दो टॉवर (नं. 85 और 86) टूटकर गिर गए। इन क्षेत्रों में 765 केवी मैटोर के वैकल्पिक स्रोत से बिजली आपूर्ति चालू रखी गई है। शीघ्र ही इन टॉवरों को ठीक कर सर्किट से नियमित विद्युत संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

इसी तरह 220 केवी नैहटौर मैटोर सर्किट के दो टॉवर (नं. 6 और 07) भी तेज हवाओं से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इन इलाकों में 220 केवी अमरोहा स्रोत से बिजली आपूर्ति जारी रखी जा रही है।


इन जिलों में बिजली व्यवस्था हुई बाधित

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 21 मई की सुबह लखीमपुर खीरी और सीतापुर में पेड़ों के गिरने से विद्युत पोल और लाइनें क्षतिग्रस्त हुईं। अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी केंद्रों की आपूर्ति बहाल की। वहीं मथुरा, नोएडा और बुलंदशहर समेत राज्य के कई अन्य जिलों में भी आंधी-तूफान के कारण विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है, जिसे बहाल करने के लिए कर्मचारी लगातार कार्यरत हैं।

प्रदेशवासियों से संयम और सहयोग की अपील

ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि विपरीत मौसम और कठिन परिस्थितियों के बावजूद विभागीय कार्मिक तत्परता से कार्य कर रहे हैं ताकि लोगों को बेहतर बिजली आपूर्ति मिल सके। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे संयम और सहयोग बनाए रखें।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!