कोबरा ने फिर काटा, लेकिन हौसला नहीं हारा, मुरली वाले साहब ने 18 साल की बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाली

Pratapgarh News: कोबरा ने फिर से मुरली वाले साहब को काटा, लेकिन उनका हौसला नहीं हारा। 18 साल की बच्ची को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालने वाले इस शख्स ने बताया कि स्नेक बाइट प्रूफ ग्लव्स भी सांप के जहर से बचा नहीं सके।

Harsh Sharma
Published on: 6 Aug 2025 10:27 AM IST
Pratapgarh News
X

Pratapgarh News

Pratapgarh News: कहते हैं कि हिम्मत हो तो इंसान किसी भी ज़हर को मात दे सकता है। बीते कुछ महीनों पहले एक शख्स को कोबरा ने काट लिया था, जिनका इलाज बीपीएस उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था। इस घटना के बाद से वह चर्चा में आ गए थे। उन्होंने न सिर्फ ठीक होकर वापसी की, बल्कि आज फिर से एक कोबरा ने उन्हें काट लिया, वो भी उसी अंगूठे पर जहां पहले काटा गया था।

मामला प्रतापगढ़ ज़िले का है, जहां एक 18 साल की लड़की को कोबरा ने काट लिया और उसकी मौत हो गई। सांप को पकड़ने के लिए टीम वहां पहुंची। इसी दौरान इस शख्स को भी कोबरा ने फिर से काट लिया। दिलचस्प बात ये रही कि उस समय उन्होंने हाथ में स्नेक बाइट प्रूफ ग्लव्स पहन रखे थे, जिसकी कीमत ₹4000 थी। लेकिन सांप ने उसी ग्लव्स के ऊपर काट लिया और दांत अंदर तक धंस गए। पहले भी जब उन्हें सांप ने काटा था तो उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया। इस बार भी उन्हें तुरंत एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया गया और इलाज शुरू हुआ।

ग्लव्स पर भी नहीं किया यकीन

शख्स ने बताया कि उन्हें पहले ग्लव्स पर पूरा भरोसा था, लेकिन जब कोबरा ने उसके ऊपर ही काट लिया और ब्लड निकल गया, तो वो खुद हैरान रह गए। इस बार काटने वाले कोबरा को भी टीम ने पकड़ लिया, जिसे वीडियो के ज़रिए सबूत के तौर पर दिखाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें दो डोज एंटीवेनम दी गई हैं और अब उनकी हालत स्थिर है। कल तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

कैसे बची जान?

सांप ‘लिटिल कोबरा’ था, अगर बड़ा वाला कोबरा होता तो ज़हर ज़्यादा फैलता और सिर्फ डेढ़ घंटे में जान भी जा सकती थी। सौभाग्य से यह छोटा सांप था, लेकिन फिर भी ख़तरा कम नहीं था।

लोगों के लिए संदेश

यह घटना एक बड़ी चेतावनी है कि अगर आप सांप पकड़ने जैसे जोखिम भरे काम से जुड़े हैं, तो सिर्फ सुरक्षा उपकरणों के भरोसे न रहें। ग्लव्स पहनने के बावजूद बाइट हो सकता है। डॉक्टरों का कहना है कि स्नेक प्रूफ कहे जाने वाले प्रोडक्ट्स पर आँख बंद करके यकीन नहीं करना चाहिए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!