TRENDING TAGS :
रायबरेली में आकाशीय बिजली का कहर: दो महिलाओं और 40 बकरियों की मौत, एक युवक झुलसा
Raebareli: बिजली गिरने की दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब 40 बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई।
Raebareli News: जिले में लगातार हो रही बारिश के साथ आकाशीय बिजली का कहर जारी है। सोमवार शाम अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बिजली गिरने की दो घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि करीब 40 बकरियों की भी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक और एक महिला झुलस गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गदागंज: जानवरों को चराने गई वृद्धा की मौत, 40 बकरियां भी चली गईं
गदागंज थाना क्षेत्र के पूरे सांवरियन मजरे पयागपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अचानक बिजली गिरने से 60 वर्षीय महिला रामरति देवी पत्नी रामकुमार रैदास की मौके पर मौत हो गई। वह शाम करीब 5 बजे बकरियों को चराने खेत की ओर गई थीं। बारिश तेज होने पर वह पास के एक पेड़ के नीचे रुक गईं, जहां करीब 40 बकरियां भी आकर खड़ी हो गईं।
अचानक आकाशीय बिजली गिरने से महिला और साथ खड़ी सभी बकरियों की मौत हो गई। मृत बकरियों में धनपति की 10 और सावले जयराम की 30 बकरियां शामिल हैं। ग्रामीणों में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।
डलमऊ: खेत में काम करते समय गिरी बिजली, युवक और महिला झुलसे
वहीं दूसरी घटना डलमऊ थाना क्षेत्र के पूरे पासिन मजरे नरसवा गांव में सामने आई। यहां के निवासी राजेश कुमार (39) पुत्र दुजई और ऊषा देवी पत्नी रज्जन धान की रोपाई कर रहे थे, तभी अचानक बिजली गिर गई। दोनों उसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलने पर ग्रामीणों और ग्राम प्रधान जितेंद्र पटेल ने तत्काल दोनों को डलमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge