TRENDING TAGS :
Raebareli News: बिजली की मांग घटी, ऊंचाहार एनटीपीसी की तीन यूनिटें बंद; 920 मेगावाट उत्पादन ठप
Raebareli News: ऊंचाहार एनटीपीसी में बिजली की मांग घटी, तीन यूनिटें बंद — 920 मेगावाट उत्पादन ठप, अस्थायी निर्णय बताया गया
बिजली की मांग घटी, ऊंचाहार एनटीपीसी की तीन यूनिटें बंद (photo: social media )
Raebareli News: उत्तरी क्षेत्र में बिजली की मांग (डिमांड) में अचानक आई कमी का सीधा असर रायबरेली स्थित ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना के ऊर्जा उत्पादन पर पड़ा है। परियोजना प्रबंधन ने बीते 48 घंटों के भीतर 210 मेगावाट क्षमता की तीसरी यूनिट को बंद कर दिया है, जिससे परियोजना में बिजली का उत्पादन काफी घट गया है।
परियोजना में कुल 1550 मेगावाट बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता है, जिसके लिए 210 मेगावाट क्षमता की पांच यूनिटें और 500 मेगावाट क्षमता की एक छठी यूनिट संचालित हैं।
बिजली की कम मांग के कारण उत्पादन कटौती की यह प्रक्रिया मंगलवार को शुरू हुई। परियोजना प्रबंधन ने सबसे पहले 210 मेगावाट की यूनिट नंबर दो और 500 मेगावाट की यूनिट नंबर छह को बंद कर दिया था। इसके बाद, बृहस्पतिवार (30 अक्टूबर) की दोपहर को 210 मेगावाट बिजली उत्पादन कर रही यूनिट नंबर एक को भी बंद कर दिया गया। परियोजना प्रबंधन के अनुसार, यह फैसला उत्तरी क्षेत्र लोड डिस्पैच सेंटर (NRLDC) से मांग कम होने के संकेत मिलने के बाद लिया गया।
920 मेगावाट बिजली का उत्पादन पूरी तरह ठप
इन तीन प्रमुख यूनिटों के बंद होने से ऊंचाहार एनटीपीसी परियोजना में कुल 920 मेगावाट बिजली का उत्पादन पूरी तरह ठप हो गया है। वर्तमान में, शेष यूनिटें – यानी तीसरी, चौथी और पांचवीं यूनिट – ही बिजली का उत्पादन कर रही हैं, लेकिन उन्हें भी आवश्यकतानुसार कम भार (Low Load) पर चलाया जा रहा है।
परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी (PRO) ऋषभ शर्मा ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि मांग कम होने के कारण यूनिट नंबर एक को बंद करना पड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बंदी अस्थाई है और जैसे ही बिजली की मांग में वृद्धि होगी, सभी यूनिटों से उत्पादन तत्काल प्रभाव से पुनः शुरू कर दिया जाएगा।
ऊर्जा विशेषज्ञों के अनुसार, यह कटौती राष्ट्रीय ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए एक मानक प्रक्रिया है, लेकिन इतनी बड़ी क्षमता का उत्पादन ठप होना दर्शाता है कि मांग और आपूर्ति के बीच एक बड़ा अंतर आया है। हालांकि, अधिकारियों का दावा है कि मांग बढ़ते ही उत्पादन बहाल कर दिया जाएगा, जिससे भविष्य में बिजली संकट की आशंका नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







