×

रायबरेली में 'स्कूल चलो अभियान' और 'संचारी रोग नियंत्रण' शुरू, अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर

Raebareli News: रायबरेली में आज शासन के निर्देश पर 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया गया, जो 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा।

Narendra Singh
Published on: 1 July 2025 6:01 PM IST
Raebareli News
X

Raebareli News

Raebareli News: रायबरेली में आज शासन के निर्देश पर 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया गया, जो 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करना और शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाना है। इसके साथ ही, प्रदेश में संचारी रोगों के फैलाव को रोकने के उद्देश्य से 'संचारी रोग नियंत्रण' अभियान भी शुरू किया गया है।

'स्कूल चलो अभियान' का लक्ष्य सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाना और छात्रों की नियमित उपस्थिति को प्रोत्साहित करना है। वहीं, 'संचारी रोग नियंत्रण' अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और संक्रामक बीमारियों के प्रसार को रोकना है।

अवैध प्लाटिंग पर चला विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

इसी बीच, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के कड़े निर्देश पर रायबरेली में अवैध प्लाटिंग करने वालों पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमृता सिंह ने बताया कि बीते तीन दिनों में लगभग 12 हेक्टेयर अवैध प्लाटिंग को खाली कराया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना लेआउट पास कराए अवैध प्लाटिंग करने वालों पर लगातार अभियान जारी रहेगा।

रायबरेली में लंबे समय से अवैध प्लाटिंग करने वालों का जाल फैला हुआ है। जिलाधिकारी के निर्देश पर ऐसे भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जो मानकों का उल्लंघन कर और विकास प्राधिकरण के निर्देशों का पालन न करके गलत तरीके से प्लाटिंग करते हैं। ऐसे में भोले-भाले लोग अपनी मेहनत की कमाई इन भूमाफियाओं के हाथों में सौंप देते हैं, और बाद में पता चलता है कि उस प्लाटिंग पर विकास प्राधिकरण की अनुमति नहीं ली गई है या वह सरकारी या प्रतिबंधित जमीन पर की गई है।

भूमाफियाओं की इस मनमानी के खिलाफ विकास प्राधिकरण ने सख्त कार्रवाई करते हुए 12 हेक्टेयर जमीन खाली कराई है और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमृता सिंह ने बताया कि प्रशासन ऐसी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story