Sambhal News : सैफई में करोड़ों की बर्बादी? योगी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने खोली अखिलेश की पोल”

Sambhal News : धर्मवीर प्रजापति ने सैफई महोत्सव में करोड़ों की बर्बादी पर अखिलेश यादव पर किया हमला, योगी सरकार के फैसले का समर्थन किया

Satish Siingh
Published on: 26 Oct 2025 11:24 AM IST
Sambhal News : सैफई में करोड़ों की बर्बादी? योगी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने खोली अखिलेश की पोल”
X

Saifee Mahotsav Crore Waste ( Image From Social Media)

Sambhal News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हलाल सर्टिफाइड वस्तुओं की बिक्री पर रोक के आदेश के बाद सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। इस बीच, योगी सरकार में होमगार्ड मंत्री व संभल जिले के प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मुख्यमंत्री के इस निर्णय का जोरदार समर्थन किया और विपक्ष पर तीखा हमला बोला।

संभल स्थित बीजेपी जिला कार्यालय में पहुंचे धर्मवीर प्रजापति ने कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भी फैसला लेते हैं, वो राष्ट्रहित और समाजहित के लिए होता है। हलाल सर्टिफिकेशन से आने वाला पैसा देश की एकता और अखंडता के लिए बाधा बन सकता है। यह राष्ट्र निर्माण में रुकावट डालने वाला तंत्र था, इसलिए यह निर्णय स्वागत योग्य है।”मंत्री ने कहा कि योगी आदित्यनाथ कोई भी निर्णय बिना ठोस जानकारी के नहीं लेते।इतने बड़े राज्य के मुख्यमंत्री जमीनी सच्चाई जानते हैं। इसलिए हमें उनके हर फैसले के साथ खड़ा होना चाहिए।”

सैफई महोत्सव’ बनाम ‘दीपोत्सव’ की तुलना में तंज

धर्मवीर प्रजापति ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा

अखिलेश सरकार में सैफई महोत्सव में करोड़ों रुपये फिजूलखर्ची में उड़ाए जाते थे। न कोई धार्मिक आयोजन, न कोई सांस्कृतिक संदेश — सिर्फ दिखावा और ऐशो-आरामजबकि आज योगी सरकार में दीपोत्सव, रामलीला और भगवान राम मंदिर निर्माण जैसे कार्यक्रम हो रहे हैं। यह आस्था का पर्व है, संस्कृति का पुनर्जागरण है।”

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा

अखिलेश जी बताएं, सैफई महोत्सव में कौन-सा किला या मंदिर था, जहां करोड़ों रुपये खर्च किए गए? जनता सब जानती है, इसलिए वो सत्ता से दूर हैं और आगे भी दूर रहेंगे।”

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!