संभल में बिना एनओसी जींस फैक्ट्री बंद, रोज़गार पर संकट, मालिकों ने मांगा समय

Sambhal News: संभल में एनओसी के बिना जींस फैक्ट्री बंद, मज़दूरों पर रोज़गार संकट

Satish Siingh
Published on: 17 Sept 2025 3:42 PM IST
संभल में बिना एनओसी जींस फैक्ट्री बंद, रोज़गार पर संकट, मालिकों ने मांगा समय
X

Sambhal jeans factories

Sambhal News: संभल में जींस फैक्ट्री मालिकों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब बिना अनुमति और विभागीय एनओसी (NOC) के कोई भी जींस फैक्ट्री संचालित नहीं की जा सकेगी।संभल सदर की नई तहसील सभागार में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट, प्रदूषण नियंत्रण विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग और भूगर्भ जल विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से फैक्ट्री मालिकों को सख़्त निर्देश दिए।

बैठक में कहा गया कि केवल वही फैक्ट्री मान्य होगी, जो आबादी से कम से कम 500 मीटर की दूरी पर स्थित हो। यदि कोई फैक्ट्री रिहायशी क्षेत्र में पाई जाती है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और मशीनों को सील कर दिया जाएगा।अधिकारियों ने ज़ोर देकर कहा कि क़ानून सभी के लिए समान है। अवैध तरीके से कारोबार और रोज़गार का संचालन अब किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगा।


प्रशासन ने प्रदूषण नियंत्रण, बिजली कनेक्शन, भूगर्भ जल दोहन और जीएसटी पंजीकरण से संबंधित नियमों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि जब तक सभी विभागों की औपचारिक कागज़ी कार्रवाई पूरी नहीं होती, तब तक किसी भी फैक्ट्री को मान्यता नहीं दी जाएगी।इस प्रशासनिक रवैये से सैकड़ों छोटे-बड़े कारोबारियों और मजदूरों के सामने रोज़गार का संकट खड़ा हो गया है। फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि अचानक यह फैसला लागू होने से हजारों मज़दूरों की आजीविका पर असर पड़ेगा।

कई मालिकों ने आशंका जताई है कि यदि उन्हें तैयारी का समय नहीं दिया गया, तो दर्जनों फैक्ट्रियां बंद हो जाएंगी और सैकड़ों परिवार बेरोज़गार हो जाएंगे।हालांकि प्रशासन अपने रुख पर अडिग है। अधिकारियों का कहना है कि पर्यावरण नियमों और क़ानून की अनदेखी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अब देखने वाली बात यह होगी कि फैक्ट्री मालिक नियमों का पालन कर अपने कारोबार को बचा पाते हैं या फिर रोज़गार की गाड़ी प्रशासनिक फाइलों में ही फंसकर रह जाएगी।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!