TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ से शुरू हुई सनातन जनाक्रोश यात्रा..19 जून को पहुंचेगी मुर्शिदाबाद, हिंदुओं की सुरक्षा के लिए VHRP ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
गोपाल राय ने कहा कि अगर पहले हिंदू समाज एकजुट होता, तो पहलगांव में 26 हिंदुओं की हत्या को रोका जा सकता था। इसी उद्देश्य से यात्रा के दौरान एक सनातन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।
Vishv Hindu Raksha Parishad Yatra
Lucknow Today News: विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में मंगलवार से ‘सनातन जनाक्रोश यात्रा’ की शुरुआत हो गई है। यह विशाल आंदोलन लखनऊ से प्रारंभ होकर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी, बस्ती, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी से होते हुए बिहार के बक्सर, पटना, मुंगेर, और झारखंड के गोड्डा, पाकुड़ के माध्यम से 19 जून को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंचेगा। बता दें कि यह यात्रा सड़क मार्ग से निकाली जा रही है और इसका उद्देश्य देश में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे षड्यंत्रों को उजागर करना और राष्ट्रद्रोही तत्वों को बेनकाब करना है।
हिंदू धर्म और संस्कृति पर हो रहे हमलों के खिलाफ जनजागरण अभियान
इस यात्रा के दौरान संगठन ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अब हिंदू समाज अपने अधिकारों और सम्मान की रक्षा के लिए एकजुट होकर मैदान में उतरेगा। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि यह यात्रा मुर्शिदाबाद से पहलगांव तक हिंदू धर्म और संस्कृति पर हो रहे हमलों के खिलाफ जनजागरण का एक अभियान है। उन्होंने कहा कि धर्मांतरण, लव जिहाद, शिक्षा जिहाद जैसे मुद्दों पर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
गोपाल राय ने कहा कि अगर पहले हिंदू समाज एकजुट होता, तो पहलगांव में 26 हिंदुओं की हत्या को रोका जा सकता था। इसी उद्देश्य से यात्रा के दौरान एक सनातन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 9415664989, 7754825505, 9451006858, 9450776737 इन नंबरों पर संपर्क कर कोई भी पीड़ित अपनी समस्या साझा कर सकता है। संगठन का दावा है कि वह संबंधित जिले में पुलिस प्रशासन और शासन से संपर्क कर पीड़ित को त्वरित मदद उपलब्ध कराएगा।
10 करोड़ सदस्यता का लक्ष्य, गांव-गांव चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
वहीं इस यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद की सदस्यता भी ग्रहण की। परिषद का लक्ष्य अगले कुछ महीनों में 10 करोड़ सनातनी भाई-बहनों को जोड़ना है। यह अभियान हिंदुत्व के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए एक बुलंद आवाज बनकर उभर रहा है। यात्रा के दौरान अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए, जिनका उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना और उसे सक्रिय रूप से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।
इस आयोजन में प्रमुख रूप से कुलदीप मिश्रा, शिखर गुप्ता, संतोष जायसवाल, निहारिका त्रिपाठी, गानेश्वर जायसवाल, राजेश सोनी, राजेश वर्मा, संग्राम सिंह, विनी उर्फ रिंकी गुप्ता, राजेश गुप्ता सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!