TRENDING TAGS :
Sant Kabir Nagar News: आगजनी पीड़ितों की मदद को आगे आईं चेयरमैन रिंकू मणि
Sant Kabir Nagar News: तुर्कवलिया में आग से उजड़े आधा दर्जन परिवारों की मदद को धनघटा नगर पंचायत चेयरमैन रिंकू मणि ने खुद पहुंचकर वस्त्र, राशन व आर्थिक सहायता दी।
आगजनी पीड़ितों की मदद को आगे आईं चेयरमैन रिंकू मणि (Photo- Newstrack)
Sant Kabir Nagar News: संतकबीरनगर। धनघटा विधानसभा क्षेत्र के तुर्कवलिया नायक में पिछले दिनो शार्ट सर्किट से हुई आगजनी की घटना ने आधा दर्जन गरीब परिवारों को बेघर कर दिया था। इस आगजनी में पीड़ितों के घरों के राशन से लेकर कपड़े तक स्वाहा हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर पति के बाहर होने के बाद पीड़ितों के सहयोग की कमान खुद धनघटा हैसर नगर पंचायत की चेयरमैन रिंकू मणि ने सम्हाल लिया।
धनघटा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे नीलमणि की द्वाबा को संवारने - सजाने की परिकल्पना को आगे बढ़ाते हुए रिंकू मणि ने खुद ही तुरकवलिया नायक पहुंच कर पीड़ितों का दर्द बांटने का निर्णय लिया। समर्थकों के साथ गांव पहुंची रिंकू मणि ने आगजनी से पीड़ित गांव निवासी चिरंजू निषाद, राजू निषाद ,राजाराम निषाद,नारेन्द निषाद और शकुंतला देवी से मिलकर उनकी व्यथा सुनी। पीड़ितों के जले आशियाने का मंजर देख चेयरमैन भी व्यथित हो उठीं।
उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवारों को त्वरित आवश्यकता कपड़ा, बर्तन, कम्बल, खाद्य सामग्री और यथा संभव आर्थिक सहयोग प्रदान करके उनके दर्द पर मरहम लगाने का प्रयास किया। दूरभाष पर हालात का जायजा लेने के बाद पूर्व प्रत्याशी नीलमणि ने संबंधित अधिकारियों से वार्ता करके पीड़ित परिवारों को शासकीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
चेयरमैन रिंकू मणि ने कहा कि समाज के पीड़ित, शोषित और दबे कुचले वर्ग को न्याय दिलाने और द्वाबा के सम्मान के लिए उनके पति नीलमणि ने जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने के लिए हम सब सदैव समर्पित रहेंगे। श्रीमती मणि ने पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि शासन प्रशासन द्वारा जो भी सहायता संभव होगी उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जाएगा। परिवारों के दुख दर्द में उनका परिवार व्यक्तिगत रूप से भी खड़ा रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







