TRENDING TAGS :
’साली आधी घरवाली’ पड़ी महंगी! अस्पताल में पति संग बहन को देख भड़की बीवी; कर दिया ’चप्पल अटैक’
Wife Beat Husband in Hathras: जिला अस्पताल के परिसर में पत्नी मायकेवालों के साथ पहुंची और पति पर ‘चप्पल अटैक’ कर दिया। अस्पताल में हंगामा होने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी।
Hathras News
Wife Beat Husband in Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद में ‘आधी घरवाली’ कही जाने वाली साली के प्यार में जीजा कुछ ज्यादा ही दीवाना हो गया। जिसके बाद पत्नी ने दीवाने पति की चप्पलों से पिटाई कर सारी दीवानगी का भूत उतार दिया। जिला अस्पताल के परिसर में पत्नी मायकेवालों के साथ पहुंची और पति पर ‘चप्पल अटैक’ कर दिया। अस्पताल में हंगामा होने पर मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। लोगों ने महिलाओं को किसी तरह शांत कराया। इस बीच मौका देख पति साली को कार में बैठाकर मौके से रफूचक्कर हो गया।
दो माह पहले ही हुआ था निकाह
जिला अस्पताल परिसर में एक युवक युवती को लेकर इधर-उधर घूम रहा था। तभी वहां पर बुर्का पहने हुए महिला परिवार के अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गयी। जिसके बाद काफी देर तक कहासुनी हुई। इस बीच गुस्से में लाल महिला ने तुरंत चप्पल निकाला और पति को पीटना शुरू कर दिया। अस्पताल में हंगामा देख लोगों का जमावड़ा लगा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
बताया जा रहा है कि दो माह पहले ही बुर्के वाली महिला के साथ युवक की शादी हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही युवक की आंखें साली पर टिक गयीं और वह साली को लेकर फरार हो गया। काफी दिनों तक दोनों की तलाश की गयी। लेकिन कहीं भी कुछ पता नहीं चल सका। इस बीच घरवालों को यह पता चला कि हाथरस के जिला अस्पताल में जीजा और साली घूम रहे हैं। तभी महिला और उसके घरवाले जिला अस्पताल पहुंच गये और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
पति के इस बर्ताव से नाराज पत्नी ने चप्पलों से पिटाई कर दी। लोगों ने महिला को समझा-बुझाकर अलग किया। इस बीच युवक ने मौका देखकर साली को कार में बिठाया और वहां से नौ दो ग्यारह हो गया। घटा को लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी। लेकिन पुलिस का कहना है कि यह पारिवारिक मामला है और अभी तक इसकी कोई शिकायत भी नहीं मिली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


