Shravasti News: श्रावस्ती में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, बाढ़, महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम पर मंथन

Shravasti News: इस अवसर पर उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा कानून-व्यवस्था,आपदा जैसी आवश्यक समास्याओं से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए।

Radheshyam Mishra
Published on: 6 Aug 2025 7:58 PM IST
Shravasti News: श्रावस्ती में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, बाढ़, महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम पर मंथन
X

श्रावस्ती में मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित, बाढ़, महिला सुरक्षा व साइबर क्राइम पर मंथन   (photo: social media )

Shravasti News: एसपी घनश्याम चौरासिया ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित लवकुश सभागार कक्ष में बाढ़ नियंत्रण, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध पर रोकथाम एवं आगामी त्योहारों पर सतर्कता को लेकर मासिक अपराध गोष्ठी एवं सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया । इस अवसर पर उन्होंने समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा कानून-व्यवस्था,आपदा जैसी आवश्यक समास्याओं से निपटने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति, आपराधिक घटनाओं की समीक्षा, लंबित विवेचनाओं के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तथा विवेचना में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के प्रयोग पर बल दिया गया।

इसके अलावा ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने, त्रिनेत्र ऐप पर अपराधियों की फीडिंग, ऑपरेशन क्लीन के तहत कार्यवाही, तथा गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाने के भी निर्देश दिए गये।

इसके अलावा आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनशिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति के अनुरूप रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे शिकायतकर्ता को त्वरित एवं सटीक समाधान हो सके।

इस अवसर पर निम्न प्रमुख बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया:

एसपी घनश्याम चौरासिया ने इस दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी, तथा जहां शरणार्थियों को अस्थायी रूप से ठहराया जाएगा, वहां महिला आरक्षियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ग्राम स्तर पर चौकीदारों से संवाद स्थापित कर समन्वय बनाए रखने , फुट पेट्रोलिंग को सक्रिय बनाए रखने, महिला बीट को प्रभावी बनाने,तथा ग्राम सुरक्षा समितियों के साथ बैठक कर उन्हें फिर से सक्रिय करने ,साइबर अपराधों पर रोकथाम के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने, प्रचार-प्रसार बढ़ाने एवं ऑपरेशन कनविक्शन के अंतर्गत अभियुक्तों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए पैरवी करने ,एनडीपीएस मामलों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण, एवं लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने,अवैध अतिक्रमण हटाने, बीट सूचना का समुचित अंकन,महिला संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेने तथा ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट, बिना हेलमेट वाहन चालकों पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने ,महिला संबंधित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बीट अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने तथा जनसुनवाई प्रणाली को सशक्त व उत्तरदायी बनाने,आगामी रक्षाबंधन, जन्माष्टमी एवं स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने,तथा हर घर तिरंगा" अभियान के संचालन करने के शासनादेश के अनुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में पैदल गश्त कर आमजन में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने पर बल दिया गया। साथ ही अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस व अभियोजन अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, क्षेत्राधिकारी नगर सतीश कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी इकौना भरत पासवान, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार, वाचक पुलिस अधीक्षक निरीक्षक योगेश कुमार सिंह, तथा थानाध्यक्षगण एवं शाखा प्रभारीगण उपस्थित रहे। इसके बाद एसपी ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली भिनगा अंतर्गत चौकी सिविल लाइन क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया गया।




1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!