TRENDING TAGS :
Shravasti News अलग-अलग सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
Shravasti News: श्रावस्ती में अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत, 9 घायल, दीपावली की खुशियों के बीच मातम
अलग-अलग सड़क हादसों में बालक समेत दो की मौत (photo: social media )
Shravasti News: श्रावस्ती में हादसों के चलते पिछले 12 घंटे में दो की मौत हो गई है जबकि 9 लोग को गंभीर चोटे आई है। जिससे दीवाली की तैयारियां में जुटे परिजनों में हादसों ने उनके परिवार में मातम पसर गया।
बता दें कि इकौना में शुक्रवार को सुबह की सैर पर निकले तीन किशोरों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। इसी तरह इसी थाना क्षेत्र में स्कूली बस ने एक बालक को कुचल दिया और उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिले के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा निवासी प्रिंस (14) पुत्र सुनील कुमार, बहराइच के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र स्थित बुढ़नी भलुहिया निवासी सूरज पासवान (19) पुत्र विष्णु दयाल पासवान व उसका छोटा भाई आकाश पासवान (16) शुक्रवार सुबह सैर पर निकले थे। दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 730 (बौद्ध परिपथ) पर तेज रफ्तार ट्रक ने मार्निंग वॉक पर निकले दो सगे भाइयों सहित तीन को टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने तीनों को सीएचसी इकौना पहुंचाया गया जहां, एक भाई की मौत हो गई और दो का गंभीर हालत में इलाज जारी है।
तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी
मिली जानकारी के अनुसार थाना इकौना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कंजड़वा निवासी सूरज (19) शुक्रवार की सुबह अपने छोटे भाई आकाश (16) और परिवार के अन्य सदस्य प्रिंस (14) के साथ टहलने निकले थे। तीनों इकौना बायपास पर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि उन्हें तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इकौना भेजवाया। जहां चिकित्सकों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया।वहीं, सूरज और प्रिंस की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बताया जाता है कि सूरज व आकाश दोनों भाई इकौना के कंजड़वा में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे और पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने आकाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एक स्कूली बस ने शौच कर रहे बालक को कुचल दिया
इसी तरह इकौना के पटखौली कला स्थित महुआरी पुरवा निवासी शेषराम पासवान का चार वर्षीय पुत्र अनूप कुमार सुबह सड़क किनारे शौच कर रहा था। इस दौरान एक स्कूली बस बच्चों को लेकर आ रही थी। मौके पर पहुंचते ही बस ने शौच कर रहे बालक को कुचल दिया। इससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर इकौना थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश पांडेय टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। साथ ही परिजनों की तहरीर पर बस चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
तेज रफ्तार कार ने बच्चे को टक्कर मार दी
इसी क्रम में थाना गिलौला क्षेत्र की ग्राम पंचायत लखना निवासी जुबेर अली घोरमा कॉलोनी में परचून की दुकान खोले हैं। देर शाम को उनका बेटा जैद अली (6) भी दुकान आया था। शाम के समय जुबेर दुकान में व्यस्त थे और जैद दुकान के बाहर खेल रहा था। खेलते-खेलते जैद गिलौला-लक्ष्मननगर सड़क पर चला गया। उसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जैद दूर जा गिरा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि कार की तलाश की जा रही है। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरगदही निवासी (30) बीती रात इकौना क्षेत्र के लोहारनपुरवा निवासी अपनी बहन राबिया (25) व भांजे हसीम (04) के साथ जियारत के लिए दरगाह शरीफ बहराइच गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान दोपहर में बौद्ध परिपथ पर लोहारनपुरवा मोड़ के पास तेज रफ्तार ई रिक्शे ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने निजी वाहन से तीनों को सीएचसी इकौना भेजवाया। हादसे के बाद ई रिक्शा चालक मौके से भाग गया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!