Shravasti News: 12 घंटे में तीन की मौत, विदेशी तीर्थयात्री समेत एक घायल

Shravasti News: श्रावस्ती में 12 घंटे के अंदर अलग-अलग घटनाओं में विदेशी तीर्थयात्री सहित तीन लोगों की मौत, एक घायल; पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू की।

Radheshyam Mishra
Published on: 25 Oct 2025 10:09 PM IST
Three killed, one injured including foreign pilgrim in 12 hours
X

12 घंटे में तीन की मौत, विदेशी तीर्थयात्री समेत एक घायल (Photo- Newstrack)

Shravasti News: यूपी के श्रावस्ती जनपद में अलग-अलग कारणों से पिछले 12 घंटे में विदेशी पर्यटक समेत तीन की मौत हो चुकी है। जबकि एक घायल है जिसका इलाज जारी है।पुलिस मृतकों के मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। जबकि परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

बता दें कि श्रावस्ती जनपद में बौद्ध तपोस्थली के भ्रमण पर आए म्यांमार के एक 66 वर्षीय तीर्थयात्री मियंट ऐ का निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उसकी बीती रात तबीयत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) इकौना ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले में वैधानिक कार्रवाई में जुटी हुई है।


दरअसल मृतक मियंट ऐ 20 सदस्यीय दल के साथ म्यांमार से श्रावस्ती की बौद्ध तपोस्थली के भ्रमण पर आए थे। दिल्ली पहुँचने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद साथ आए पर्यटकों ने दिल्ली में उनका इलाज कराया गया था। इलाज के बाद यह दल श्रावस्ती के लिए रवाना हो गया था।शुक्रवार देर रात को श्रावस्ती के एक होटल में रुकने के दौरान मियंट ऐ की तबीयत फिर से बिगड़ गई। उनके साथियों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जाँच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि मृतक तीर्थयात्री के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे।

परिजनों द्वारा म्यांमार में भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है। इकौना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचकर मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मालूम हो कि श्रावस्ती जनपद की बौद्ध तपोस्थली पर विभिन्न देशों से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी भ्रमण के लिए आते रहते हैं। वे आसपास के होटलों में रुककर स्थलों का भ्रमण करते हैं।

इसी तरह से जिले के थाना नवीन मॉडर्न क्षेत्र के परशुरामपुर गांव में शनिवार को एक 22 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मालिक राम के पुत्र संजय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय युवक संजय कुमार शुक्रवार को मुंबई से अपने घर लौटे थे। वह पुरेमनशरम, इकौना, श्रावस्ती के निवासी थे।परिजनों के अनुसार, संजय कुमार कल शाम करीब 6 बजे अपने घर से बाहर निकले थे।

इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। शनिवार सुबह जब परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, तो उनका शव भगेलू नामक व्यक्ति के घर के पास पाया गया। यह स्थान उनके घर से लगभग एक किलोमीटर दूर है।फिलहाल, संजय कुमार की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि संजय इसी क्षेत्र की एक लड़की से बात करता था और उसी के घर गया हुआ था। मां के अनुसार, जब उन्होंने देखा तो उनका बेटा मृत पाया गया है।


इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि बघेलू नामक व्यक्ति का शव उसके घर के बरामदे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल अन्य पहलुओं पर भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।इसी क्रम में जनपद के गिलौला थाना क्षेत्र में देर रात करौंदी चौराहे के पास शासरपारा से मसगरा मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। हादसे में मामा की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि भांजा घायल हो गया।


आसपास के लोगों ने बताया है कि मृतक और घायल दोनों मामा भांजे जो भगौरा गांव के निवासी हैं। वे एक मील में पल्लेदारी का काम करते थे और देर रात अपने घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मामा ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जबकि घायल भांजे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!