Siddharthnagar News: राजीव गांधी की पुण्यतिथि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Siddharthnagar News: कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश के 18 वर्ष के युवाओं को मत देने का अधिकार दिया।

Intejar Haider
Published on: 21 May 2025 4:42 PM IST
Rajiv Gandhi death anniversary
X

Rajiv Gandhi death anniversary  (photo: social media )

Siddharthnagar News: बुधवार को जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद के नेतृत्व में आधुनिक भारत के निर्माता, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने देश के 18 वर्ष के युवाओं को मत देने का अधिकार दिया। देश में पंचायत राज लागू करके ग्राम पंचायतों को असीमित अधिकार दिया। उनकी दूरदर्शिता, विज्ञान - प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तिकरण की सोच आज़ भी हमें प्रेरणा देती है। आज़ उनकी पुण्यतिथि पर सादर नमन है।

ये लोग रहे शामिल

इस अवसर पर नादिर सलाम, देवेन्द्र कुमार गुड्डू, किरन शुक्ला, अकील अहमद मुन्नू, कृष्ण बहादुर सिंह, सादिक अहमद, अनिल सिंह अन्नू, गंगेश्वर राय, रियाज़ मनिहार, ज्योति पांडेय, होरी लाल श्रीवास्तव, इश्तियाक चौधरी, ओमप्रकाश दूबे, ग़ालिब बिसेन, सतीश चन्द्र त्रिपाठी, संतोष त्रिपाठी,डॉ प्रमोद कुमार, रितेश त्रिपाठी, गुल मोहम्मद, ऋषिकेश मिश्रा, दीपक यदुवंशी, रियाजउद्दीन राईनी, दिवाकर त्रिपाठी, शौकत अली, मतिऊल्लाह ख़ान, सुदामा प्रसाद, अकबर अली, वलीउल्लाह हाशमी सहित तमाम कांग्रेस जन उपस्थित थे।

राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया

बता दें सिद्धार्थनगर ही नहीं देख भर में आज राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया, श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने पिता पू्र्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है। राहुल गांधी ने राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि के मौके पर इमोशनल पोस्ट भी शेयर की।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story