TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार
Siddharthnagar News: पुलिस ने 5 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया।
सिद्धार्थनगर पुलिस की बड़ी सफलता, चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार (Photo- Newstrack)
सिद्धार्थनगर। जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर और थाना मोहाना की संयुक्त टीम ने मंगलवार को पांच सक्रिय नकबजनों को गिरफ्तार कर जिले में हाल ही में हुई कई चोरी और नकबजनी की घटनाओं का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के जेवरात, दो मोबाइल, एक बिना नंबर की आपाची मोटरसाइकिल और 20,000 रुपये नकद बरामद किए हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सौरयान (IPS) के पर्यवेक्षण में कोतवाली प्रभारी दुर्गा प्रसाद व मोहाना थानाध्यक्ष रोहित उपाध्याय की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध युवक बिना नंबर की बाइक पर भारत माता तिराहे के पास नेपाल भागने की योजना बना रहे हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने निर्माणाधीन मकान के पास घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद शमशाद, तौफीक अहमद, शहजाद अहमद, लड्डू और सदरे आलम शामिल हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं जो दिन में मकानों की रेकी कर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। चोरी का सामान नेपाल में बेचकर पैसे आपस में बांटते हैं।
बरामदगी में पीली व सफेद धातु के जेवरात, 20,000 रुपये नकद, दो मोबाइल (ओप्पो और इनफिनिक्स) व एक आपाची मोटरसाइकिल शामिल है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।
इस सफलता में पुलिस टीम के कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे, जिन्होंने सराहनीय कार्य किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!