TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में सर्पदंश न्यूनीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न
Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर में सर्पदंश न्यूनीकरण को लेकर 50 चिकित्सकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न।
सिद्धार्थनगर में सर्पदंश न्यूनीकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला सम्पन्न (photo: social media )
Siddharthnagar News: राहत आयुक्त कार्यालय एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के संयुक्त तत्वावधान में सर्पदंश न्यूनीकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत एएनएमटीसी सेन्टर, सीएमओ कैम्पस में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जनपद के 50 चिकित्साधिकारियों ने भाग लिया।
राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने सर्पदंश के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सकों को वैज्ञानिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। राज्य स्तर पर प्रबंधक कार्मिक शांतनु द्विवेदी ने समन्वय की भूमिका निभाई, जबकि सर्पदंश कंसल्टेंट काव्या शर्मा ने प्रशिक्षण की तकनीकी रूपरेखा तैयार की।
कार्यक्रम की शुरुआत अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) गौरव श्रीवास्तव व मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने संयुक्त रूप से की। सर्पदंश के क्लिनिकल प्रबंधन पर जानकारी देते हुए डॉ. ए.एस.के. भारती ने कहा कि सर्पदंश के मामलों में चिकित्सकों द्वारा त्वरित निर्णय और शीघ्र उपचार अत्यंत आवश्यक है।
हर सर्पदंश जानलेवा नहीं होता
मास्टर ट्रेनर्स डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. राजेश व डॉ. संतोष राय ने विषैले और गैर-विषैले सर्पदंश की पहचान पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हर सर्पदंश जानलेवा नहीं होता, लेकिन पहचान में लापरवाही घातक सिद्ध हो सकती है। रक्तस्राव, मांसपेशियों में कमजोरी व सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षणों की पहचान जरूरी बताई गई।
आपदा विशेषज्ञ पुष्पांजलि सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा महामारी रोग विशेषज्ञ समीर कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने जनपद स्तर पर प्रशिक्षण की निगरानी की, जबकि शासन स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी इसकी मॉनिटरिंग की गई।
कार्यशाला का उद्देश्य चिकित्सकों को सर्पदंश के प्रभावी प्रबंधन व समुदाय में जागरूकता बढ़ाने के लिए सक्षम बनाना रहा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!