TRENDING TAGS :
Smart Meter पर बड़ी राहत, यूपीपीसीएल ने दी किश्तों में भुगतान की सुविधा, जानिए भुगतान के नए विकल्प
Smart Meter in UP: पावर कॉर्पोरेशन ने नए कनेक्शन के साथ अनिवार्य किए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत किश्तों में जमा करने का विकल्प पेश किया है।
Smart Meter in UP ( Image From Social Media )
Smart Meter in UP: उत्तर प्रदेश में बिजली के नए कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की महंगी कीमत से राहत मिलेगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने नए कनेक्शन के साथ अनिवार्य किए गए स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत किश्तों में जमा करने का विकल्प पेश किया है। हर महीने 150 की दर से अगले पांच साल तक मीटर की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। जिसमें कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा।
5 साल में जमा करनी होगी रकम
कॉर्पोरेशन के चेयरमैन आशीष गोयल ने 10 सितंबर को एक आदेश जारी कर सिंगल फेज स्मार्ट प्री-पेड मीटर को नए कनेक्शन के साथ अनिवार्य कर दिया था, जिसके लिए आवेदकों को एकमुश्त 6016 जमा करने होते थे। इतनी बड़ी राशि एक साथ जमा करने में खासकर गरीब वर्ग को हो रही परेशानी को देखते हुए, विभाग ने प्रदेश के सभी पांचों डिस्कॉम के लिए कनेक्शन की एक नई स्कीम लागू की है। इस योजना के तहत झुग्गी-झोपड़ी और पटरी दुकानदारों को स्मार्ट मीटर की कीमत चुकाने के लिए दो विशेष विकल्प दिए गए हैं। जिसमें कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। उनमें विकल्प में हर महीने 150 की दर से अगले पांच साल तक मीटर की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा।
उपभोक्ताओं को 12 महीने की किश्त
वहीं दूसरा विकल्प कनेक्शन के समय 1000 का प्रारंभिक भुगतान और शेष राशि अगले पांच साल तक 125 हर महीने की किश्त में कर सकते है। वहीं अन्य (सामान्य) उपभोक्ताओं को भी किश्तों में भुगतान का विकल्प दिया गया है, उन्हें 12 किश्तों में पूरी रकम जमा करनी होगी। इन उपभोक्ताओं से विभाग बकाया रकम पर 12.50 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूल करेगा। इस नई स्कीम से उन लाखों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो स्मार्ट मीटर की एकमुश्त कीमत के कारण नए बिजली कनेक्शन लेने में हिचक रहे थे। इससे प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया में भी तेजी आएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!