Sonbhadra News: हाइटेंशन पोल-पुल से टकराकर सवारियों से भरी बस पलटी, आठ यात्री घायल, संयोग ने बचाया बड़ा हादसा

Sonbhadra News: बस अनियंत्रित होकर, पहले सड़क किनारे स्थित 11 केवी हाइटेंशन तार से जुड़े पोल से, इसके बाद पुल से टकराते हुए पलट गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Jun 2025 8:32 PM IST
Sonbhadra News: हाइटेंशन पोल-पुल से टकराकर सवारियों से भरी बस पलटी, आठ यात्री घायल, संयोग ने बचाया बड़ा हादसा
X

हाइटेंशन पोल-पुल से टकराकर सवारियों से भरी बस पलटी   (photo: social media )

Sonbhadra News: बीजपुर थाना क्षेत्र के अंजानी गांव के पास सोमवार की दोपहर सवारियों से भरी एक बस अचानक अनियंत्रित होकर, हाइटेंशन पोल, पुल से टकराते हुए पलट गई। इससे आठ यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए एनटीपीसी के धनवंतरि चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद जहां देर तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। वहीं, संयोग ने बड़े हादसे से लोगों को बचा लिया। इसको लेकर भी चर्चा बनी रही।

बताया जा रहा है कि बीजपुर से सवारियों को लेकर एक निजी बस रेणुकूट के लिए जा रही थी, जैसे ही वह, अंजानी गांव के पास पहुंची, उसके इंजन का पट्टा टूट गया। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर, पहले सड़क किनारे स्थित 11 केवी हाइटेंशन तार से जुड़े पोल से, इसके बाद पुल से टकराते हुए पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। चीख-पुकार पर पहुंचे आस-पास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस सभी घायलों को लेकर एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरि चिकित्सालय पहुंची, जहां उनका उपचार किया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

हादसे मंें यह यात्री हुए चोटिल, संयोग ने बचाया बड़ा हादसा:

हादसे में किशुन बिहारी 53 वर्ष, ग़ुलपती देवी 40 वर्ष निवासी महरी कला, संतोष कुमार 25 वर्ष, रीना कुमारी 19 वर्ष निवासी मनबसा, थाना दुद्धी, ललिता 32 वर्ष निवासी बभनी, सुषमा कुमारी 20 वर्ष निवासी बीजपुर, शिव कुमारी 20 वर्ष और प्रीती 3 वर्ष निवासी पिंडारी थाना बीजपुर घायल हुए हैं। सभी का उपचार धनवंतरि चिकित्सालय मंे जारी है। संयोेग अच्छा था कि हाइटेंशन पोल से टकराने के बाद बस आगे बढ़ गई। अन्यथा की स्थिति में हाइटंेशन तार की चपेट में आकर बड़ा हादसा हो सकता था।

ट्रेलर के धक्के से सड़क पार कर रहे युवक की मौत

उधर, इससे पहले राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सुकृत में सड़क पार कर रहा सुकृत निवासी नीरज प्रजापति 31 वर्ष पुत्र विश्राम प्रजापति ट्रेलर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां हालत ज्यादा गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!