Sonbhadra News: साथी मजदूर ने युवक का गला रेतकर किया हमला, खून से लथपथ हालत में मिला, इलाज के दौरान मौत

Sonbhadra News: अचानक से हमला बोलकर साथी मजदूर द्वारा एक युवक का गला रेतने का मामला सामने आया है। उसने यह वारदात क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 Aug 2025 9:02 PM IST
Fellow worker strangles youth Assaulted, found bleeding, dies during treatment
X

साथी मजदूर ने युवक का गला रेतकर किया हमला, खून से लथपथ हालत में मिला, इलाज के दौरान मौत (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली अंतर्गत अमवार चौकी क्षेत्र के भिसुर गांव में बृहस्पतिवार की दोपहर बाद अचानक से हमला बोलकर साथी मजदूर द्वारा एक युवक का गला रेतने का मामला सामने आया है। उसने यह वारदात क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो सका है। वारदात की जानकारी पाकर परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो युवक को सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा देख रह गए। उपचार के लिए दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस प्रकरण को छानबीन और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में जुटी हुई है।

गला रेत उतारा मौत के घाट

बताया जा रहा है कि गुड्डू मिस्त्री पुत्र नजीर निवासी खजूरी थाना दुद्धी, भिुसर गांव के शंभु खरवार 40 वर्ष पुत्र लखपत खरवार के साथ दुद्धी बाजार में मजदूरी का काम करता था। बृहस्पतिवार को शंभू घर पर था। बताया जा रहा है कि दोपहर बाद गुड्डू किसी काम से भिसुर पहुंचा, वहां उसने शंभू को उसके धर के पास स्थित सड़क पर बुलाया। बताया जा रहा है कि वहां दोनों में किसी बात को लेकर बातचीत हो रही थी, तभी गुड्डू ने कमरे में छुपाकर रखा चाकू अचानक से निकला और उससे उसका गला रेत दिया गया। अचानक से गला रेते जाने से जहां मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। वहीं, शंभू भी तड़फड़ाता हुआ जमीन पर गिर पड़ा। परिवार के लोग भी घटना की जानकारी पाकर भागते हुए मौके पर पहुंचे जहां उसके खून से लथपथ, बेसुध हाल में पड़ा देख सन्न रह गए।

उधर, मामले की जानकारी मिलते ही अमवार चौकी इंचार्ज मक्खन लाल भी मौके पर पहुंच गए। घटना के बारे में जानकारी लेने के साथ ही एम्बुलेंस के जरिए घायल को सीएचसी दुद्धी भेजा। वहां से पहले से मौजूदा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने घायल को सीएचसी में भर्ती करवाकर दवा-इलाज शुरू कराया लेकिन हालत काफी नाजुक देख, चिकित्सकों ने, उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

परिवारीजनों में कोहराम की स्थिति

बताया जा रहा है कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिवार के लोग जब उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। उधर, उसकी पत्नी मानमती देवी का कहना था कि गुड्डू भी उन्हीं लोगों के साथ दुद्धी बाजार में मजदूरी का कार्य करता था। बृहस्पतिवार को एसा क्या हुआ कि उसने गर्दन रेत थी, समझ में नहीं आ रहा है। घटना को लेकर परिवारीजनों में कोहराम की स्थिति है। वहीं, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!