TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ओबरा परियोजना में आगः एमडी ने लिया जायजा, कहा- तय की जाएगी जवाबदेही, मल्सीफायर सिस्टम की होगी जांच
Sonbhadra News : शुक्रवार को ओबरा पहुंचे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ रूपेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ओबरा परियोजना में आगः एमडी ने लिया जायजा (photo: social media)
Sonbhadra News: ओबरा तापीय परियोजना के ब ताप विद्युत गृह में स्वीच यार्ड के 400 केवी क्षमता वाले आईसीटी ट्रांसफार्मर में लगी आग के मसले को शक्ति भवन की तरफ से भी गंभीरता से लिया गया है। शुक्रवार को ओबरा पहुंचे राज्य विद्युत उत्पादन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ रूपेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी जानकारी ली। भविष्य में ऐसी घटना न होने पाए, इसको लेकर जरूरी निर्देश दिए। आग के चलते हुए नुकसान पर भी चर्चा की गई।
घटना के लिए जो भी पाए जाएंगे दोषी, उन पर होगी कार्रवाई: एमडी
एमडी रूपेश कुमार ने बताया कि आग लगने की घटना की जांच के लिए टीम गठित की जा चुकी है। टीम को आग लगने के सभी पहलुओ की बारीकी से जांच-छानबीन करने के लिए कहा गया है। एमडी ने कहा कि इस घटना के लिए भी दोषी पाए जाएंगे या जिनकी लापरवाही मिलेगी, सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी। मल्सीफायर सिस्टम काम न करने को आग लगने का प्रमुख कारण माने जाने की हो रही चर्चा पर कहा कि इस पहलू की भी गंभीरता से जांच कराई जाएगी। कहा कि जब परियोजना का स्थापना हुयी थी तभी से स्विच यार्ड में ब्रेकर लगा हुआ है। उस ब्रेकर को भी बदला जाएगा। बताया गया कि आईसीटी ट्रांसफार्मर की सुरक्षा के लिये मल्सीफायर सिस्टम लगाया जाता है। यह सिस्टम जैसे ही ट्रांसफार्मर का तापमान 80 डिग्री से अधिक पहंुचता है, क्रियाशील होकर ट्रांसफार्मर पर पानी की बौछार शुरू कर देता है। चर्चा की जा रही है कि जिस वक्त आग लगने की घटना हुई, उस वक्त यह सिस्टम काम नहीं कर रहा था।
बंद की गई दोनों इकाइयों से शुरू किया गया उत्पादन
उधर, आग लगने के दौरान बंद की गई ब ताप घर की बंद 10वीं और ा11वीं इकाइयों को चालू कर बिजली उत्पादन प्रारंभ कर दिया गया है। बताया गया कि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं. आरके अग्रवाल की अगुवाई वाली टीम ने बृहस्पतिवार की देर रात दोनों इकाइयों को उत्पादन पर ले लिया। समाचार दिए जाने तक ब ताप घर के 9वीं इकाई से 117 मेगावाट,10वीं इकाई से 107 मेगावाट,11वीं इकाई से 86 मेगावाट, 12वीं इकाई से 108 मेगावाट तथा 13वीं इकाई से 111 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा था। वहीं ओबरा सी परियोजना की पहली इकाई से 597 मेगावाट बिजली उत्पादन जारी था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge