Sonbhadra News: मेड़ की पंचायत करने गए प्रधान को लात-घूंसे से पीटा, दंपति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

Sonbhadra News: एक पक्ष की तरफ से उन पर लाठियों से हमला बोल दिया गया। आरोप है की लात-घूसों से भी पिटाई की गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 27 May 2025 9:41 PM IST
Sonbhadra News: मेड़ की पंचायत करने गए प्रधान को लात-घूंसे से पीटा, दंपति सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
X

मेड़ की पंचायत करने गए प्रधान को लात-घूंसे   (photo: social media )

Sonbhadra News: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव में प्रधान की लाठियों से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि वह गांव में ही जमीन की मेड़बंदी को लेकर दो पक्षों में बनी विवाद की स्थिति को देखते हुए पंचायत करने गए थे। उसी दौरान एक पक्ष की तरफ से उन पर लाठियों से हमला बोल दिया गया। आरोप है की लात-घूसों से भी पिटाई की गई। प्रकरण में मिली तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस दंपति सहित तीन के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351 (3) के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

खजुरी ग्राम पंचायत के प्रधान मानिक चंद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह चार दिन पूर्व शाम के वक्त प्रधान होने की वजह से, गौतम उर्फ गहवां पुत्र स्व महावीर भुईयां, निवासी खजुरी, थाना-दुद्धी, के यहां गया हुआ था। उन्होंने अपने भूमि के मेड़ के सम्बन्ध में पंचायत करने के लिए बुलाया था। पंचायत के लिए गांव के कई संभ्रांत लोग भी पहुंचे थे। सभी लोग पक्षों की बात सुन रहे थे। तभी शंभू पुत्र महावीर, गामा पुत्र शनिचर और गम की पत्नी देवंती ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। शंभू और गामा ने लात-घूंसे से और देवंती ने लाठी से पिटाई की। इहससे बाएं हाथ की कलाई में गंभीर चोट लगी। अभी भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पुलिस के मुताबिक मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

घर में घुसकर कर रहे थे छेड़छाड ..तभी आ गया पति, भागते वक्त घुस गई कील, चेहरा हो गया लहूलुहान

कहते हैं कि कर्मों का फल ईश्वर जरूर देता है। शाहगंज खाना क्षेत्र में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि गत 24 मई 2025 को रात वह इलाके में आयोजित एक बहूभोज के कार्यक्रम में गया था। दौरान शाहगंज थाना क्षेत्र के सहुआर गांव निवासी नखडू उसके घर में घुस गए। उसकी पत्नी थोड़ी मंदबुद्धि है इसका फायदा उठाकर छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान वह आ गया। यह देख वह भागने लगे।

पहले सर में घुसी कील फिर बिगड़ गए चेहरे के हालात

भागते वक्त लकड़ी के टट्टर से जा टकराए। इससे टट्टर की कील उनके सिर मे चुभ गई। इसके बाद वह पक्की दीवार से टकराकर गिर पड़े। इससे उनका दांत टूटने के साथ ही मुंह फट गया। 10 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पीआरवी आरोपी को शाहगंज थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ के साथ ही पीड़ित की तरफ से दी गई तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 और 333 के तहत केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस के मुताबिक मामले की छानबीन की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!