TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: नदियों-बांधों का बढ़ा जलस्तर, ओबरा-धंधरौल कें खुले फाटक, रिहंद को लेकर अलर्ट
Sonbhadra News: नदी के तटवर्ती हिस्सों के लोगों से अलर्ट रहने और डूब वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अभी से सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने की अपील की गई है।
लगातार बारिश से नदियों-बांधों का बढ़ा जलस्तर, ओबरा-धंधरौल कें खुले फाटक (Photo- Newstrack)
Sonbhadra News: सोनभद्र। लगातार बारिश से जहां जिले के कई नदी-नालों में उफान की स्थिति दिखने लगी है। वहीं, तेजी से बांधों के भी बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है। ओबरा बांध का जलस्तर जहां अधिकतम के करीब पहुंचने के कारण, पन बिजली गृह से विद्युत उत्पादन लेने के साथ ही, एक गेट खोलकर पानी बहाया जा रहा है। वहीं, धंधरौल बांध से भी 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। रिहंद डैम से भी किसी वक्त गेट खोलकर पानी बहाए जाने की स्थिति बनी हुई है। हालात को देखते हुए, डीएम की तरफ से अलर्ट जारी करते हुए सभी संबंधितों को स्थिति पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, कंट्रोल रूम के जरिए भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नदी के तटवर्ती हिस्सों के लोगों से अलर्ट रहने और डूब वाले क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अभी से सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचने की अपील की गई है। इसको लेकर शनिवार को आपदा प्रबंधन से जुड़़ी बैठक करते हुए त्वरित सहायता की रणनीति भी बनाई गई।
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक आपदा प्रबंधन को लेकर ं जनपद स्तरीय संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक में हुई। इसमें संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते बाढ़/ अतिवृष्टि की स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को त्वरित सहायता पहुँचाने की रणनीति बनाई गई। वहीं डीएम बीएन सिंह की तरफ से सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपात स्थिति से निबटने के लिए हर पल तैयार करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। जनहानि, पशुहानि मकानों क्षति की दशा में लाभार्थियों को त्वरित सहायता पहुंचाए जाने के लिए संबंधित तहसीलदार/उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है।
धंधरौल बांध से बहाया जाएगा 10 हजार क्यूसेक से अधिक पानी :
इस वर्ष बारिश सीजन शुरू होने के समय से ही अच्छी बारिश के चलते जहां जुलाई के आखिरी सप्ताह और अगस्त के पहले सप्ताह में रिहंद डैम का गेट खोलना पड़ा है। वहीं, अब धंधैरौल बांध के भी जलस्तर में तेजी से वृद्धि होनी शुरू हो गई है। अधिशासी अभियंता, मिर्जापुर नहर प्रखंड, मिर्जापुर की तरफ से डीएम को उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक धनरौल बांध के कैचमेंट एरिया में अत्यधिक वर्षा होने के कारण काफी पानी इकट्ठा हो गया है। इसको देखते हुए शनिवार की दोपहर बाद दो बजे से 10 हजार क्यूसेक पानी घाधर नदी में बहाया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए संबंधितज तहसीलदार / उप जिलाधिकारी राबटर्सगंज को प्रभावित होने वाले गांवों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
- सोन नदी के जलस्तर में भी दर्ज की जा रही वृदिध :
कंट्रोल रूम के जरिए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक सोन नदी का वर्तमान जल स्तर अधिकतम 171 मीटर के मुकाबले लगभग 167 मीटर पर बना हुआ है। प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की वृद्धि देखने को मिल रही है। वहीं, रिहंद बांध का जलस्तर अधिकतम 870 फीट के मुकाबले 868 फीट पर पहुंच चुका है। ओबरा बांध का जलस्तर अधिकतम पर पहुंच जाने के कारण, एक गेट खोलकर लगभग 10 हजार क्यूसेक पानी रेणुका नदी के जरिए सोन में छोड़ा जा रहा है। धंधरौल बांध का जलस्तर अधिकतम 317.90 मीटर के मुकाबले 317.53 मीटर पर पहुंच चुका है। वहीं, नगवां बांध का जलस्तर पर भी, अधिकतम से महज एक मीटर नीचे बना हुआ है।
- लोगों से की जा रही सुरक्षित रहने की अपील :
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक स्थिति को देखते हुए लोगों से नदी तटों, जलाशयों व नालों आदि स्थानों पर न जाने, बच्चों को अकेले बाहर जाने से रोकने, विशेषकर जल भराव वाले क्षेत्र में इसका खास ख्याल रखने की सलाह देने के साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपने आस-पास साफ सफाई रखने के लिए कहा जा रहा है ताकि किसी भी जहरीले जीव जंतु के दंश से बचाव रह सके। सर्पदंश की घटना होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने, किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन को सूचित करने, अफवाहों पर ध्यान न देने, केवल सरकारी / प्रमाणित सूचना पर भरोसा करने की अपील की जा रही है।
- इस बार खुला गेट तो रिहंद बांध बनाएगा नया रिकार्ड :
रिहंद बांध के गेट महज एक सप्ताह के भीतर दो बार खोलने की स्थिति बन चुकी है। अब अगस्त के तीसरे सप्ताह में भी गेट खोलने की स्थिति बनती जा रही है। अभी सितंबर का पूरा माह बाकी है। जिस तरह से बारिश की स्थिति दिख रही है, उसको लेकर कहा जा रहा है ि कइस बार रिहंद डैम का गेट पानी छोड़ने का नया रिकार्ड बनाता नजर आ सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!