Sonbhadra News: लगातार बारिश से नदी-नालों में उफान, रिहंद डैम के खोले गए तीन फाटक, ओबरा के दो गेट खुले, सोनभद्र से पटना तक अलर्ट

Sonbhadra News: हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ जहां तटवर्ती इलाकों को अलर्ट बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 Aug 2025 11:08 PM IST
X

Sonbhadra News: लगातार बारिश के चलते जहां नदी-नालों में उफान की स्थिति बनी हुई है। वहीं, रिहंद जलाशय का स्तर अधिकतम के करीब पहुंच जाने के कारण महज पखवाड़े भर के भीतर तीन फाटक 16-16 फीट खोलने पड़े हैं। ओबरा बांध के भी दो गेटों को 15-15 फीट खोला गया है। लगातार बारिश और बढते जलस्तर को देखते हुए फिलहाल 46 हजार क्यूसेक पानी, रेणुका नदी से होते हुए सोन नदी में बहाया जा रहा है। बेहतर जलस्तर को देखते हुए रिहंद और ओबरा दोनों जल विद्युत गृहों से लगातार उत्पादन लिया जा रहा है। समाचार दिए जाने तक दोनों बिजलीघरों से 370 मेगावाट बिजली पैदा की जा रही थी। हालात को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ जहां तटवर्ती इलाकों को अलर्ट बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, रिहंद जलाशय से छोड़े जा रहे पानी को देखते हुए, सोनभद्र से लेकर पटना तक सोन नदी के जलस्तर पर नजर रखी जा रही है।

बताते चलें कि रिहंद जलाशय में इस बार जुलाई माह के पहले पखवाड़े से ही जलस्तर उच्च स्तर पर बना हुआ है। जलस्तर अधिकतम निशान 870 फीट के करीब पहुंचने के कारण सप्ताह भर पर्व एक गेट को दो दिन तक खोले रखा गया था। बारिश थमने के कारण, जलस्तर नियंत्रित हो गया था लेकिन जिस तरह से कैचमेंट एरिया में पानी के आने की स्थिति बनी हुई थी उसको देखते हुए लगातार जल विद्युत इकाइयां तो चलाई ही जा रही थीं, रिहंद डैम से एक बार फिर से किसी वक्त गेट खोलने की स्थिति को लेकर अलर्ट भी जारी किया जा रहा था।

जलस्तर 868.9 फीट पर पहुंचा

बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह सात बजे जैसे ही जलस्तर 868.9 फीट पर पहुंचा, गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह 10 बजते-बजते जलस्तर 869.1 फीट पर पहुंच गया। इसके बाद भी जलस्तर में वृद्धि की स्थित को देखते हुए दोपहर एक बजे दो और फाटक खोल दिए गए। जल विद्युत टरबाइनों को लगातार चलाए जाने के साथ ही, खोले गए गेटों से लगभग 46 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने का क्रम जारी है। एक्सईएन राजेश शर्मा के मुताबिक तीनों गेटों को 16-16 फीट खोला गया है।

उधर, रिहंद जलाशय से पानी छोड़े जाने के बाद, ओबरा बांध का भी जलस्तर ढाई बजते-बजते अधिकतम की सीमा पर पहुंच गया। इसको देखते हुए ओबरा डैम के दो गेट 15-15 फीट खोले गए हैं। एक्सईएन रूपेश ठाकुर के मुताबिक दोनो गेटों से लगभग 45 से 46 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

1 / 10
Your Score0/ 10
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!