TRENDING TAGS :
Sonbhadra: सोनभद्र में बड़ा हादसा, दरमा घाटी में पलटी पिकअप, कई घायल, बिहार से लौटते समय की घटना,
दरमा घाट में पिकअप और चोपन में नई चेचिस अनियंत्रित होकर पलटी; ग्रामीणों ने स्थायी समाधान की मांग की।
Sonbhadra News (image from Social Media)
Sonbhadra: रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा बनसती घाट में रविवार की सुबह करीब दस बजे बड़ा हादसा हुआ। बिहार से आ रही एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाईं में पलट गई। इसमें सवार दर्जनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में राहत व बचाव कार्य शुरू किया। किसी तरह पिकअप में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना स्थल पर न तो एंबुलेंस पहुंची और न ही कोई प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध थी। परिजनों ने सभी घायलों का खलियारी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार कराया।
अचानक पीछे लुढ़क गई पिकअप :
घायल राधिका देवी (55), पत्नी रामचरन, निवासी अमृतपुर, थाना नौगढ़, जनपद चंदौली ने बताया कि वे अपनी बहन से मिलने खटखरी गई थीं। लौटते समय दरमा घाटी में पिकअप अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगी और अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हम कुछ समझ पाते, उससे पहले गाड़ी पलट गई। हादसे में कई पुरुष, महिलाएं और बच्चे घायल हुए हैं।
रायपुर थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी मशीन की सहायता से वाहन को बाहर निकाला गया। अधिकांश घायलों को हल्की चोटें आई हैं और वे निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।
ग्रामीणों में नाराजगी, कार्रवाई की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि हर दिन बिहार से दर्जनों पिकअप सवारियों से भरी इस घाटी से गुजरती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की सख्ती नहीं दिखाई देती। लोगों ने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग की है।
--- शक्तिनगर से वाराणसी जा रही नई चेचिस दुर्घटनाग्रस्त, चालक घायल :
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र में भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। शक्तिनगर से वाराणसी की ओर जा रही एक नई चेचिस अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकाला। चालक गंभीर रूप से घायल था, जिसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!