TRENDING TAGS :
Sonbhadra:ओबरा में गूंजे श्याम नाम के जयकारे, चतुर्थ श्री श्याम उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब
Sonbhadra News : ओबरा में चतुर्थ श्री श्याम उत्सव में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भजन, भंडारा और आस्था की अनोखी झलक
Sonbhadra Shyam Utsav 2025 ( Image From Social Media)
Sonbhadra News :ओबरा नगर बुधवार की देर शाम भक्ति और आस्था के रंगों से सराबोर नजर आया, जब श्रीराम मंदिर प्रांगण में चतुर्थ श्री श्याम उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। युवा समाजसेवी सौरभ अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न इस आयोजन में श्रद्धा, सेवा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार की शाम 7 बजे अखंड ज्योत प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंक्तिबद्ध होकर अपनी आहुति अर्पित की। दो दिनों तक चले इस उत्सव में चोपन, रावटसगंज, अनपरा, म्योरपुर, रेणुकूट सहित आसपास के क्षेत्रों से दो हजार से अधिक श्याम भक्तों ने भाग लिया।
मंच पर प्रसिद्ध भजन गायक नम्रता करवा, लाडली नीलम दीदी, राजेश शर्मा, मोहित गोयल और विशी सौरभ शर्मा ने अपने मधुर भजनों से ऐसा भक्तिमय वातावरण बनाया कि पूरा प्रांगण “श्याम श्याम” के जयकारों से गूंज उठा। वहीं अखंड ज्योत, छप्पन भोग, भव्य दरबार, इत्र पुष्प वर्षा और श्याम रसाई की श्रृंखलाओं ने कार्यक्रम की भव्यता को चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक दिलीप भारद्वाज, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक उपेंद्र जी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर आयोजित भव्य भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति का अमृत स्वाद चखा।उत्सव को सफल बनाने में आनंद अग्रवाल, सोनू बंसल, दिवाकर अग्रवाल, टोनी सिंगल, संदीप जिंदल, प्रतीक अग्रवाल, राजेंद्र गर्ग, शिवम बंसल, अमित अग्रवाल, गौरव जैन, अतुल अग्रवाल, मनोज जिंदल सहित अनेक भक्तों का विशेष योगदान रहा।
भक्ति, भजन और भंडारे के इस पावन संगम ने ओबरा नगर को पूर्णतः श्याममय कर दिया — जहां हर भक्त के हृदय में बस एक ही स्वर गूंजता रहा, “हारे के सहारे, खाटू श्याम हमारे।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



