TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: प्लास्टिक फ्री मुहिम को ’हाइवे का डिवाइडर’ लगा रहा पलीता, अधूरी सड़क नहीं हुई पूर्ण, अब गंदगी के ढेर ने किया लोगों को परेशान
Sonbhadra News: एक तरफ जहां ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक फ्री बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। वहीं, शक्तिनगर परिक्षेत्र में चिल्काडांड़ ग्राम पंचायत से होकर गुजरे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग का डिवाइडर, अभियान को पलीता लगाने में लगा हुआ है।
Sonbhadra News: एक तरफ जहां ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक फ्री बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। वहीं, शक्तिनगर परिक्षेत्र में चिल्काडांड़ ग्राम पंचायत से होकर गुजरे वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग का डिवाइडर, अभियान को पलीता लगाने में लगा हुआ है। अनपरा से शक्तिनगर के बीच सड़क का निर्माण अधूरा पड़ रह जाने का मसला जहां लोगों को पहले से परेशान किए हुए हैं। वहीं, हाइवे के दोनों लेनों को डिवाइड करने वाले हिस्से में पड़े प्लास्टिक के अंबार सहित कूड़े के ढेर ने लोगों को परेशान करके रख दिया है। दिलचस्प मसला यह है कि जब इसको लेकर संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान से बात की गई तो उन्होंने दावा किया कि तीन दिन पहले ही, वहां से कूड़ा हटवाया जा चुका है, लेकिन जब गुगल मैप तस्वीर के जरिए मौके की स्थिति जंचवाई गई तो पता चला कि अभी भी वहां, कूड़े के ढेर किए जा रहे दावों को मुंह चिढ़ाने में लगे हुए हैं।
बताया जा रहा है कि इस मसले पर चार दिन पूर्व ऊर्जाचल विस्थापित कल्याण समिति की तरफ से डीएम को संबोधित एक शिकायती पत्र कलेक्टेªट पहुंचकर सौंपा गया था। डीएम के न मिलने पर एडीएम को पत्र सौंपकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई गई थी। प्रकरण में जहां अनपरा से शक्तिनगर लगभग 200 करोड़ की लागत से दो वर्ष पूर्व आधा-अधूरा सड़क बनाकर छोड़ दिए जाने की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया था। वहीं, अवगत कराया गया था कि सड़क बनाने वाली कार्यदायी संस्था आधा-अधूरा सड़क बनाकर गायब हो गई। अब जिम्मेदार भी इससे पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। शक्तिनगर के चिल्काडॉड मार्केट के समीप रेलवे पुल पर वनवे (सिंगल लेन) होने के कारण आए दिन होते हादसे, इसके चलते लोगों की होती मौतों की तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए हस्तक्षेप की मांग की गई थी। साथ ही, शक्तिनगर के बस स्टैंड के समीप स्थित चौड़े डिवाइडर को कूड़ा यार्ड बनाए जाने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। समिति के लोगों को मामले में समुचित पहल का भरोसा दिया गया था लेकिन, सड़क निर्माण का मसला तो है ही, प्लास्टिक फ्री की चलाई जा रही मुहिम और इस मुहिम को नीति आयोग की तरफ से मिलने समर्थन-सराहना के बावजूद, चिल्काडांड़ की स्थिति पर अब तक किसी की नजर नहीं पड़ पाई है।
प्रधान ने कहाः हो चुकी है सफाई, स्थिति मिली जस का तस
इस मामले में बुधवार को चिल्काटांड़ के प्रधान हीरालाल से फोन पर संपर्क साधा गया था तो उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व उन्होंने संबंधित स्थल से कूड़ा हटवाने के साथ साफ-सफाई करवा दी है लेकिन बुधवार की शाम गुगल मैप तस्वीरों के साथ जब मौके की स्थिति दिखवाई गई तो पता चला कि डिवाइडर वाले हिस्से में न केवल कूड़ा पड़ा हुआ है बल्कि प्लास्टिक का भी अच्छा-खासा अंबार लगा हुआ है। जन कल्याण समिति के लोगों ने डीएम-सीडीओ से प्रभावी हस्तक्षेप की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!