TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: तेज रफ्तार बाइक ने ली एक की जान, दूसरा गंभीर — मचा कोहराम
Sonbhadra News: सोनभद्र के डोरियां गांव में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक की मौत, दूसरा गंभीर — इलाके में मचा कोहराम
तेज रफ्तार बाइक ने ली एक की जान (photo: social media )
Sonbhadra News: रायपुर थाना क्षेत्र के डोरियां गांव में गुरुवार की रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब टहलने निकले दो लोगों को तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने फौरन 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को आनन-फानन में वैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान डोरियां गांव निवासी रामकेश पुत्र दसमीं (उम्र लगभग 50 वर्ष) और रामलाल पुत्र राजबली (उम्र 52 वर्ष) के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया। बताया गया कि जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रामकेश पुत्र दसमीं को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामलाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल
परिजनों को जैसे ही रामकेश की मौत की खबर मिली, पूरे घर में कोहराम मच गया। परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी में रखवा दिया गया है।
वहीं हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने दुर्घटना करने वाले बाइक सवारों को बाइक सहित थाने में बैठाया है। हालांकि, घटना की विस्तृत जानकारी के लिए जब रायपुर थाने के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं लग सका।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जेसौलिया पेट्रोल पंप के पास आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि यहां स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







