Sonbhadra News: हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो दोस्तों की मौत, एक की हालत गंभीर, हत्या की जताई जा रही आशंका

Sonbhadra News: वारदात के पीछे राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार इलाके के रहने वाले तीन युवकों का हाथ होने का भी दावा किया जा रहा है। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Jun 2025 10:44 PM IST
Tractor rounds bikers on highway, kills two friends
X

हाइवे पर ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, दो दोस्तों की मौत (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: सोनभद्र । राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के परासी पांडेय गांव के पास कलवारी-खलियारी राजमार्ग (राबटर्सगंज-घोरावल मार्ग) पर मंगलवार की देर रात ट्रैक्टर से कुचलकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं, एक घायल हो गया। हालांकि इस हादसे को हत्या से जुड़ी वारदात होने का दावा किया जा रहा है। इसके पीछे हादसे के शिकार हुए चंदन के साथ 15 दिन पूर्व हुई मारपीट की घटना का जिक्र किया जा रहा है। वारदात के पीछे राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के नईबाजार इलाके के रहने वाले तीन युवकों का हाथ होने का भी दावा किया जा रहा है। इन आरोपों में कितनी सच्चाई है, यह तो पुलिस जांच के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल पुलिस शवों को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पचोखर गांव का रहने वाला चंदन तिवारी पुत्र स्व. दयाशंकर तिवारी अपने साथी राजेश और चंदन पांडेय के साथ किसी काम से शाहगंज की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही परासी पांडेय गांव के पास पहुंचा, रास्ते से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। मौके पर जहां ट्रैक्टर से कुचलकर चंदन और राजेश की मौत हो गई। वहीं, चंदन पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। वहीं, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस ले जाया गया। अद एस की महिला नेत्री तथा चंदन तिवारी की बहन बताई जा रही, सुमन की तरफ से घटना को लेकर गंभीर लगाए जा रहे हैं। उसकी तरफ से दावा किया जा रहा है कि यह हादसा नहीं हत्या और इसके पीछे नईबाजार क्षेत्र के तीन युवकों का हाथ होने का भी आरोप लगाया जा रहा है। फिलहाल इस बारे में पुलिस की तरफ से हादसा है या हत्या, इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताया जा रहा है कि लगभग 15 दिन पूर्व चंदन तिवारी के साथ कार सवार कुछ लोगों ने मारपीट की थी और जख्मी हालत में उसे, गोरडीहा गांव के पास फेंककर फरार हो गए थे।

खून से लथपथ हाल में मिला सुरक्षा गार्ड, हड़कंप

उधर, बीजपुर थाना क्षेत्र में रिहंद परियोजना के राख बंधे पर पाईप लाइन की रखवाली के लिए तैनात एक युवक को खून से लथपथ हालत में मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सरपंच (34) पुत्र अम्बिका प्रसाद वैश्य निवासी खैरी राख पाइप लाइन के अनुरक्षण का कार्य करा रही रोशनी इंटरप्राइजेज के लिए काम कर रहा था। वह अपने साथी के साथ, पेट्रोलिंग के लिए निकला हुआ था। पाइप लाइन के पास पहुंच कर दोनों अलग अलग दिशा में हो गए थे।

सरपंच को जिस जगह पर जाकर लोकेशन देनी थी जब वह वहां नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश शुरू की गई थी। कुछ देर में वह बेहोशी की हालत में खून से लथपथ पड़ा पाया गया। सर पर गहरी चोट थी। उपचार के लिए एनटीपीसी रिहंद के धनवंतरि चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर देख के एनसीएल के जयंत स्थित अस्पताल भेज दिया गया। वहां भी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!