TRENDING TAGS :
Unnao News: रोहिंग्या परिवारों पर कार्रवाई, 10 पर विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज
Unnao News: उन्नाव पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने शक्ति नगर और मनोहर नगर में बसे रोहिंग्या परिवारों से पूछताछ की। ये सभी म्यांमार मूल के बताए जा रहे हैं।
रोहिंग्या परिवारों पर कार्रवाई, 10 पर विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज (photo: social media )
Unnao News: उन्नाव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां गंगाघाट थाना क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या परिवारों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। यह मामला तब उजागर हुआ जब कानपुर पुलिस ने एक ऑटो चालक मोहम्मद साहिल को पकड़ा। पूछताछ में साहिल ने बताया कि वह उन्नाव के शुक्लागंज स्थित मनोहर नगर में अपने परिवार के साथ रह रहा है। इस सूचना पर उन्नाव पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने शक्ति नगर और मनोहर नगर में बसे रोहिंग्या परिवारों से पूछताछ की। ये सभी म्यांमार मूल के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने इनसे वैध दस्तावेज दिखाने को कहा, लेकिन 10 लोगों के पास कोई वैध कागजात नहीं मिले।
इसके बाद बालूघाट चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद साहिल, अनवर, हबीबुल्ला, असमत, रोहिमा बेगम, याहिया, सिनवारा बेगम, जुनैद, अजीदा और नूर कायदा के खिलाफ विदेशी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
रोहिंग्या परिवारों के पुरुष सदस्य फरार
कानपुर में हुई कार्रवाई के बाद इन रोहिंग्या परिवारों के पुरुष सदस्य फरार बताए जा रहे हैं, और अब झोपड़ियों में केवल महिलाएं और बच्चे रह गए हैं। खुफिया विभाग और LIU की टीम को इनकी निगरानी के लिए अलर्ट कर दिया गया है।
सीओ सिटी सोनम सिंह के अनुसार, एसपी उन्नाव के निर्देशन में जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी, रोहिंग्या और अन्य विदेशी नागरिकों के सत्यापन का अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है, और आगे भी सख्ती जारी रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!