TRENDING TAGS :
Varanasi News: 24 घंटे में स्कूटी बरामद, सोनिया चौकी पुलिस की सराहनीय कार्यवाही
Varanasi News: वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की सोनिया चौकी पुलिस ने गुम हुई स्कूटी को 24 घंटे के भीतर ढूंढ निकाला। वाहन मालिक ने जताया आभार।
24 घंटे में स्कूटी बरामद, सोनिया चौकी पुलिस की सराहनीय कार्यवाही (Photo- Newstrack)
Varanasi News: सिगरा थाना क्षेत्र की सोनिया चौकी पर तैनात जांबाज पुलिसकर्मियों ने सतर्कता और तत्परता दिखाते हुए गुम हुई एक दोपहिया वाहन को महज 24 घंटे के भीतर खोज निकाला। घटना भगवान दास कॉलोनी, रथयात्रा की है। स्कूटी मालिक सूरज कुमार पासवान ने अपनी नीले रंग की स्कूटी (नंबर: UP 65 BC 1656) को मंगलवार शाम करीब 6 से 7 बजे के बीच कॉलोनी में खड़ा किया था।
जब वे अपना काम निपटाकर वापस लौटे तो स्कूटी मौके से गायब थी। काफी तलाश के बावजूद जब वाहन नहीं मिला, तो उन्होंने सोनिया चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। शिकायत मिलते ही सोनिया चौकी पर तैनात उप निरीक्षक सलमान खान ने तुरंत एक्शन लिया और हेड कांस्टेबल ध्यान चंद व कांस्टेबल दीपक गुप्ता के साथ मिलकर स्कूटी की तलाश शुरू की। पुलिस टीम ने इलाके के स्मार्ट सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला। कुछ सुराग मिलने के बाद टीम को स्कूटी मधुबन अपार्टमेंट, रथयात्रा के पास मिली।
वाहन मालिक ने जताया आभार
जैसे ही स्कूटी सूरज कुमार पासवान को सौंपी गई, वे आश्चर्यचकित रह गए। उन्होंने सोनिया चौकी पुलिस के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि वाहन इतनी जल्दी मिल जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से उप निरीक्षक सलमान खान, हेड कांस्टेबल ध्यान चंद और कांस्टेबल दीपक गुप्ता का धन्यवाद किया।
स्थानीय पुलिस की तेजी बनी मिसाल
इस पूरे घटनाक्रम में सोनिया चौकी पुलिस की सक्रियता और तकनीकी संसाधनों के उपयोग की सराहना हो रही है। आमजन के बीच एक सकारात्मक संदेश गया है कि पुलिस अगर चाह ले तो किसी भी मामले को तेजी से सुलझाया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!