Varanasi News: वाराणसी में दो बड़ी पुलिस कार्रवाई: साइबर ठग और चेन-बटुआ काटने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक की बरामदगी

Varanasi News: कुल मिलाकर पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख से ज्यादा की नकदी, मोबाइल फोन, सोने की चेन और चेनकटर उपकरण बरामद किए हैं।

Ajit Kumar Pandey
Published on: 27 July 2025 9:28 PM IST (Updated on: 27 July 2025 9:35 PM IST)
Varanasi News: वाराणसी में दो बड़ी पुलिस कार्रवाई: साइबर ठग और चेन-बटुआ काटने वाले 18 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक की बरामदगी
X

वाराणसी में दो बड़ी पुलिस कार्रवाई   (photo: social media )

Varanasi News: वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने एक ही दिन में दो बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक तरफ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया, तो वहीं दशाश्वमेध क्षेत्र में दर्शनार्थियों की जेब काटने वाले गिरोह का भी भंडाफोड़ कर दिया। कुल मिलाकर पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 लाख से ज्यादा की नकदी, मोबाइल फोन, सोने की चेन और चेनकटर उपकरण बरामद किए हैं।

1. साइबर ठगी: 7.11 लाख रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी, 2 गिरफ्तार

अजय बिहार कॉलोनी निवासी शैलेश अस्थाना से फर्जी इन्वेस्टमेंट वेबसाइट के जरिए 7.11 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने मध्य प्रदेश के सीहोर और देवास जिलों से दो मुख्य आरोपियों – रविंद्र सिंह उर्फ रवि ठाकुर और नितेश सिंह उर्फ नितेश सैंधव को गिरफ्तार किया। उनके पास से तीन एंड्रॉइड मोबाइल और ₹3,620 नगद बरामद हुआ।

ठगी का तरीका: फर्जी वेबसाइट पर यूज़र अकाउंट और डेमैट खाते खुलवाकर पहले मुनाफा दिखाया गया, फिर बड़ी रकम इन्वेस्ट कराई गई। निकासी के नाम पर अतिरिक्त पैसे मंगाकर अंत में संपर्क तोड़ दिया गया।


2. दशाश्वमेध में चेन-बटुआ कटिंग गैंग का पर्दाफाश, 16 गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल और ACP अतुल अंजान त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ओम शिव पेइंग गेस्ट हाउस, लहरतारा से तीन पुरुष और 13 महिलाओं को गिरफ्तार किया। इनके पास से ₹1,00,400 नगदी, 6 सोने की चेन, 2 जोड़ी पायल, 3 मोबाइल, और 6 चेनकटर बरामद किए गए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल नाम: लोगेश्वरन, सत्य सीलन, राजू नायडू, रेणु स्वामी, शकीला बानो, मुन्नी वर्मा, बबली राव, गोइन्दी, मारी राव समेत अन्य।इन सभी के खिलाफ भा.दं.वि. की धारा 420, 411, 120B, 66D IT Act और 303(2), 317(2), 313 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

चेतगंज पुलिस ने आनलाइन जुआ में तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जनपद में आनलाइन जुआ खेलने व खेलाने वाले के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त काशी के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज ईशान सोनी के नेतृत्व में गठित चेतगंज पुलिस टीम द्वारा रविवार को मुखबिर की सूचना पर आनलाइन जुआ खेलने खेलाने वाले तीन अभियुक्तों को तेलियाबाग पूर्वांचल बांटी चोखा रेस्टोरेंट के बगल से रात्रि में गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम पहले का अमित चौहान पुत्र स्व.भुवाल चौहान निवासी मलाईटोला मछली मंडी चौकाघाट वाराणसी, दूसरे का वीरेंद्र कुमार सिंह पुत्र रत्नेश्वर निवासी पियरिया पोखरी तेलिया बाग वाराणसी और तीसरे का बृजेश कुमार पुत्र रामसेवक निवासी गांव शिवरामपुर कला केराकत जौनपुर हाल पता हुकुलगंज नई बस्ती वाराणसी बताया गया। पुलिस द्वारा उनके कब्जे से दो एन्ड्रायड फोन व 6920/नगदी बरामद किया गया। तीनों अभियुक्तों को रविवार को मीडिया के सामने पेश करते हुए प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि 26 जुलाई को थाना चेतगंज पुलिस द्वारा होटलों, वाहनो की चेकिंग की जा रही थी।तभी जरिए मुखबिर पता चला कि तेलिया बाग पूर्वांचल बाटी चोखा रेस्टोरेंट के बगल में कुछ व्यक्ति ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से कुछ लोगों को जुटाकर जुआ खेल वह खिला रहे हैं। तभी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेरेबंदी कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तो का यह कृत्य धारा 13 जुआ अधिनियम का दण्डनीय अपराध है। पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्तों को भा0द0वि0 की धारा 13 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए कहा जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज दिलीप कुमार मिश्रा, उ0 नि0 अभिषेक कुमार सिंह, हे0का0 नरेंद्र तिवारी, का0 सुन्दरम पाण्डेय शामिल रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!